Credit Cards

Gold Outlook Diwali 2022: पचास हजार के नीचे आने पर लपक लो सोना, दिवाली तक कहां पहुंच सकता है भाव?

Gold Silver Price Today 12 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरवाट का दौर चल रहा है। सोने के भाव में 219 रुपये की गिरावट आई और ये 50,658 रुपये पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
ज्वैलरी बाजार में आज सोने के भाव में तेजी नजर आई।

Gold Silver Price Today 12 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरवाट का दौर चल रहा है। सोने के भाव में 219 रुपये की गिरावट आई और ये 50,658 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 55,076 रुपये के पार चला गया। ज्यादार निवेशकों और गोल्ड बायर्स के मन में सवाल है कि फेस्टिव सीजन खासकर धनतेरस और दिवाली तक गोल्ड प्राइस कहां जाएगा। क्या ये अपने पिछले पीक 56,500 रुपये प्रति ग्राम को पार करेगा या दाम गिरेंगे? अगर एक्सपर्ट की मानें तो नवंबर तक स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड  में गिरावट का दौर जारी रह सकता है।

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,658 रुपये पर खुला। सोने के भाव में 219 रुपये की तेजी आई। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,456 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,402 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,635 रुपये रहा।


IBJA का रेट

मेटल 12 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50658 50877 -219
Gold 995 (23 कैरेट) 50456 50673 -217
Gold 916 (22 कैरेट) 46402 46603 -201
Gold 750 (18 कैरेट) 37993 38158 -165
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29635 29,780 -145
Silver 999 55076 Rs/Kg 54700 Rs/Kg  -264 Rs/Kg

त्योहारों में नीचे आएगा सोना 

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक साल के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है। पहले रूस और यूक्रेन के वार के कारण सोने के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसका असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं पड़ रहा है।

50,000 से नीचे आने पर खरीद सकते हैं सोना

अगर सोने के रेट 50,000 रुपये के नीचे आने पर निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं। तरुण तत्संगी के मुताबिक सोने का का रेट अगले एक साल में रिटर्न दे सकता है।

Trade Spotlight: हफ्ते के पहले दिन नजारा टेक्नलोजॉजिज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट और रैडिको खेतान पर निवेशकों की क्या हो रणनीति?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।