Credit Cards

Gold Silver Price: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें आज ज्वैलरी बाजार में क्या रहा 10 ग्राम सोने का भाव

आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 47,300 रुपये के आसपास बना हुआ है

अपडेटेड Jun 13, 2022 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
24 कैरेट सोने का भाव 51,657 रुपये पर खुला।

Gold Silver Price Today 13th June: आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 47,300 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 278 रुपये चढ़कर 51,657 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 61,325 रुपये पर खुला। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

ये रहा 24 कैरेट का भाव   

24 कैरेट सोने का भाव 51,657 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,450 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 278 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,450 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,318 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,743 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,219 रुपये रहा।


IBJA पर आज का रेट

मेटल 13 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51657 50935 278
Gold 995 (23 कैरेट) 51450 50731 281
Gold 916 (22 कैरेट) 47318 46656 338
Gold 750 (18 कैरेट)  38743 38201 542
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30219 29797 240
Silver 999 61325 Rs/Kg 60881 Rs/Kg 444 Rs/Kg

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,325  रुपये रहा। चांदी कल 60,881 रुपये पर बंद हुई। आज इसमें 444 रुपये की तेजी देखने को मिली।

LIC का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रह गया, लिस्टिंग से अब तक निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूबे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।