Gold-Silver Prices: गोल्ड की कीमतों में आज मामूली गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरे प्रेशस मेटल चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट दिख रही है। देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड मुंबई से महंगा बिक रहा है लेकिन के रेट दोनों महानगरों में लगभग बराबर ही है। गोल्ड 24 कैरट वाला प्रति दस ग्राम 79600 रुपये के पार है। वहीं चांदी के मामले में चेन्नई काफी महंगा शहर है और यहां प्रति किग्रा इसके भाव 1 लाख रुपये के पार हैं। इसके भाव आज करीब 100 रुपये कम हुए हैं। यहां देश के अहम शहरों में गोल्ड और सिल्वर के भाव दिए जा रहे हैं। डेरिवेटिव मार्केट की बात करें तो MCX पर गोल्ड 22 नवंबर को 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,685 पर बंद हुआ था लेकिन चांदी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 90,791 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।