Credit Cards

Gold Prices: नए आसमान पर सोने का भाव, एक दिन में ₹1600 हुआ महंगा, जानें कहां तक जाएगा दाम

Gold Prices: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार 29 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही अब इन दोनों धातुओं का दाम अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछलकर 1,03,760 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
Gold Prices: साल 2025 में अब तक सोने का दाम करीब 35% बढ़ चुका है

Gold rate today: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार 29 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही अब इन दोनों धातुओं का दाम अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछलकर 1,03,760 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स का भाव 1,900 रुपये प्रति किलो की छलांग के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए उछाल और भारतीय रुपये की कमजोरी को मुख्य वजह बताया जा रहा है। अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज (Comex) पर, शुक्रवार को गोल्ड करीब 34.20 डॉलर यानी 1 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,508.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी करीब 1.50% की छलांग के साथ 40.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

साल 2025 में अब तक सोने का दाम करीब 35% और चांदी का दाम करीब 36% तक बढ़ चुका है। यह इस साल की शुरुआत में अधिकतर एक्सपर्ट्स की ओर जताए गए अनुमानों से अधिक है।


रुपये की कमजोरी बनी सबसे बड़ा फैक्टर

भारतीय रुपये में शुक्रवार को भारी कमजोरी देखी ई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.65% गिरकर 88.1950 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर 87.6250 से नीचे है। कमजोर रुपया आयात को महंगा बनाता है और चूंकि भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है। ऐसे में इसका सीधा असर सोने-चांदी की घरेलू कीमतों पर पड़ा है।

LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "रुपये की कमजोरी ने MCX पर गोल्ड के भाव को मजबूती दी है। अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और ग्लोबल अनिश्चितताओं ने सोने के दाम को ऊंचा बनाए रखा है। आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें ₹1,00,000 से ₹1,05,000 के दायरे में बनी रह सकती हैं।”

यह भी पढ़ें- Commodity market : प्याज खरीद पर आर-पार, बॉम्‍बे हाई कोर्ट पहुंचा किसान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।