Gold rate today: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार 29 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही अब इन दोनों धातुओं का दाम अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछलकर 1,03,760 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स का भाव 1,900 रुपये प्रति किलो की छलांग के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया।