MCX Gold Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 25 रुपये की तेजी के साथ 79,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने के सप्लाई वाले अनुबंध का भाव 25 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 10,748 लॉट का कारोबार हुआ।
क्यों आ रही है सोने के भाव में तेजी
बाजार एक्सपर्ट ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,709.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमतें 388 रुपये चढ़कर 91,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) में मार्च में सप्लाई वाले वाले चांदी के अनुबंध का भाव 388 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 91,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 20,985 लॉट का कारोबार हुआ। एक्सपर्ट ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।