अब, सोने के सिक्के खरीदना एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान हो गया है। Tata Group की ज्वैलरी सब्सिडियरी तनिष्क (Tanishq) ने हाल ही में अपने स्टोर्स में गोल्ड डिस्पेंसिंग (gold-dispensing) मशीनें लॉन्च की हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर कंपनी ने ऐसी मशीनें लॉन्च की हैं जो देश भर में अपने 21 फ्लैगशिप स्टोर्स में एक और दो ग्राम सोने के सिक्के खरीद सकते हैं।
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तनिष्क ने इन "गोल्ड कॉइन एटीएम" के जरिए 25 लाख रुपये से अधिक के सोने के सिक्के बेचे।
टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय चावला ने कहा कि अक्षय तृतीया का पावन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक सोने की खरीदारी के लिए हमारे आउटलेट्स में आए। मशीनें न होने पर बड़ी संख्या में आए ग्राहकों को खरीद और भुगतान के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। ग्राहकों को इस परेशानी से छुकारा दिलाने के लिए हमने ATM मशीने लगाई हैं।
बता दें कि तनिष्क गोल्ड कॉइन ATM किसी अन्य डिस्पेंसिंग मशीन की तरह काम करती है। इसमें एक बार ग्राहक जब सोने के सिक्के का चयन कर लेते हैं, तो मशीन में डिस्प्ले हो जाता है कि कितना पेमेंट करना है। जैसे ही ग्राहक पेमेंट कर देते हैं। मशीन के जरिए सिक्का बाहर निकल आता है। चावला ने डेक्कन हेराड्ल के साथ बातचीत करते हुए आगे कहा कि ग्राहकों की खुशी देखकर हमें बहुत खुशी हुई है। हमारा मानना है कि यह हमारे लिए काफी बेहतर हो सकता है। हम अपने सभी स्टोर में इसे शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं अगर आप सोने के सिक्के में निवेश नहीं करना चाहते हैं या फिर आप सोने का सिक्का नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Gold Exchange Traded Fund (Gold ETF) और Gold Savings Fund के जरिए सोना रख सकते हैं। इसमें आपको सोना फिजिकली नहीं मिलेगा।