Credit Cards

Gold- sliver News: ज्वेलरी में इस साल क्या है नया ट्रेंड? सोना-चांदी या डायमंड कहां लगाएं दांव

Gold- sliver News: किशोर रूनवाल ने कहा कि चांदी फिजिकल मार्केट में 1.13 लाख किलोग्राम के आसपास चल रहा है। फेस्टिवल सीजन में चांदी में कमजोरी नहीं दिख रही है। क्योंकि भारत ने 2024 में 7700 टन चांदी का आयात किया, जबकि 2025 में 5500 टन आयात हो सकता है। फेस्टिवल सीजन होने के कारण चांदी की फिजिकल मांग मजबूत होने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
किशोर रूनवाल ने कहा कि चांदी फिजिकल मार्केट में 1.13 लाख किलोग्राम के आसपास चल रहा है। फेस्टिवल सीजन में चांदी में कमजोरी नहीं दिख रही है।

Gold- sliver News: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देशभर में गहनों का बाजार सज चुका है। एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी लॉन्च हो रहे हैं। सोना-चांदी और हीरे जड़ित गहनों की डिमांड बढ़ने लगी है। फेस्टिव सीजन शुरू होने के बाद ज्वेलरी डिमांड में उछाल है। सोने की कीमतें 1 लाख के नीचे आने से डिमांड में तेजी आई है। सेफ-हेवन निवेश और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच डिमांड बरकरार है। ऐसे में बाजार जानकार मान रहे है कि शादी, त्योहार सीजन में गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में उछाल संभव है। चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई के आस-पास है।

चांदी की औद्योगिक डिमांड बढ़ने से कीमतों में गिरावट कम हुआ। इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल और फेस्टिव सीजन से चांदी की डिमांड बढ़ी। ग्रामीण और शहरी बाजारों में सिल्वर ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। सिल्वर ज्वेलरी और सिल्वरवेयर की ज्यादा डिमांड है। डायमंड ज्वेलरी की डिमांड प्रीमियम और अर्बन सेगमेंट में तेज आई।

फेस्टिव ऑफर्स और डिजाइनर कलेक्शन से बिक्री को पंख लगे। लैब-ग्रोन डायमंड्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। लैब-ग्रोन डायमंड्स की कीमतें अफोर्डेबल हुई। लाइटवेट और कैज़ुअल वियर ज्वेलरी का ट्रेंड पर रहा। ऑनलाइन और ओम्नी-चैनल प्लेटफॉर्म्स पर ज्वेलरी की खरीदारी तेज रहा।


इस साल क्या है ट्रेंड? शौक के साथ ही निवेश के लिए क्या रहेगा बेहतर? सोने, चांदी और डायमंड में कहां लगाएं दांव?

क्या है बाजार एक्सपर्ट्स की राय

Pace 360 के को-फाउंडर अमित गोयल ने कहा कि अगले 6-8 महीनों में सोने और चांदी की कीमतों में 10% की गिरावट आने की उम्मीद है। इस सीज़न में भारत में आभूषणों की खरीदारी साल-दर-साल 20% तक घट सकती है।

वहीं अनमोल सिल्वर के सीईओ किशोर रूनवाल ने कहा कि चांदी फिजिकल मार्केट में 1.13 लाख किलोग्राम के आसपास चल रहा है। फेस्टिवल सीजन में चांदी में कमजोरी नहीं दिख रही है। क्योंकि भारत ने 2024 में 7700 टन चांदी का आयात किया, जबकि 2025 में 5500 टन आयात हो सकता है। फेस्टिवल सीजन होने के कारण चांदी की फिजिकल मांग मजबूत होने की उम्मीद है क्योंकि फेस्टिव सीजन में अच्छा इंपोर्ट और अच्छा डिमांड आता दिखेगा।

पिछले साल की तुलना में इस साल भी वॉल्यूम के लिहाज से देखें तो चांदी की डिमांड काफी अच्छी है। आने वाले 6 महीनों में भारतीय बाजार में चांदी में मंदी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन में नरमी के कारण इंडस्ट्रियल डिमांड कम नहीं होगी। सिल्वर आगे अच्छी डिमांड दिखा सकता है।

Finestar Jewellery & Diamonds के सीओओ नीलेश छाबड़िया ने कहा कि इस सीज़न में भारत में घरेलू हीरा आभूषणों की माँग अच्छी रहने की उम्मीद है। 14 और 9 कैरेट के आभूषणों की माँग भी बढ़ रही है। लेकिन अमेरिका को होने वाला निर्यात उच्च टैरिफ के कारण ठप पड़ा हुआ है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।