Gold- Sliver Price: सोने-चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। घरेलू खपत और फेस्टिव सीजन के साथ ही ग्लोबल अनिश्चितता सोने-चांदी में तेजी की वजह बनी। दुनिया भर से सेंट्रल बैंक सोना खरीद रहे हैं। सोने में निवेश को सुरक्षित और सेफ हेवन निवेश माना जाता है। वहीं ज्वेलरी के साथ ही कई दूसरे इंडस्ट्री में चांदी की जोरदार डिमांड है और यही वजह है कि सोने-चांदी में रौनक अपने चरम पर है। ऐसे में आपको सोने-चांदी में निवेश के पहले क्या बनानी चाहिए रणनीति? आइए देखते है क्या कहते है बाजार जानकार।