LPG Price Hike: अक्टूबर की पहली तारीख को आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। इस फैसले के बाद अब आपके लिए होटल, रेस्टोरेंट्स या फिर ढाबों पर खाना महंगा हो सकता है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला किया है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने के फैसले के बाद अब राजधानी दिल्ली में इसकी ताजा कीमतें 1,731.50 रुपये हो गई हैं। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 1,522.50 रुपये में बेचा जा रहा था। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
सितंबर में कम किए गए थे दाम
इससे पहले सितंबर के महीने में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया गया था। पिछले महीने दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद इसकी कीमत 1522.50 रुपये हो गई थी। वहीं मुंबई में इससे पहले इसकी कीमत 1482 रुपये हो गई थी। जबकि कोलकाता में इसका दाम 1636 रुपये हो गया था। सितंबर से पहले अगस्त के महीने में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। अगस्त के महीने में इसकी कीमतों में 100 रुपये की कटौती देखी गई थी।
रक्षाबंधन से ठीक पहले घटाए गए थे रसोई गैस सिलेंडर के दाम
वहीं अगस्त के महीने में रक्षा बंधन से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देते हुए 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का फैसला किया था। इसके अलावा अगस्त और सितंबर के महीनों में लगातार दो कटौतियों से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 258 रुपये तक कम हो गए थे।