Credit Cards

महंगाई: Delhi-NCR में आज से 5 रुपये बढ़े PNG के दाम, CNG भी 80 पैसे हुई महंगी

दिल्ली-NCR में शुक्रवार से CNG के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ गए और PNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर बढ़ोतरी की गई है

अपडेटेड Apr 01, 2022 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में CNG का दाम करीब 4 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है

CNG-PNG Price Hike: महंगाई के मोर्चे एक बुरी खबर है। दिल्ली-NCR में शुक्रवार से सीएनजी (CNG) के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ गए। वहीं पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार 31 मार्च को सरकार ने देश में उत्पादित नैचुरल गैस की कीमतों के दाम दोगुने से अधिक बढ़ाने का फैसला किया था। इसी के बाद आज CNG-PNG के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में CNG की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। IGL दिल्ली और आस-पास के इलाकों में CNG और PNG की रिटेल बिक्री करती है।

एक महीने में 4 रुपया महंगा हुआ CNG

पिछले एक महीने में CNG की कीमतों में यह छठी बढ़ोतरी है और इस दौरान कुल मिलाकर दाम करीब 4 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है। दुनिया भर में गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि एक अप्रैल 2022 से घरेलू PNG की कीमत में 5 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में PNG की कीमत 41.61 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित) होगा।


यह भी पढ़ें- Crypto Prices: इन 6 क्रिप्टोकरेंसी की एक दिन में बढ़ गई 184% तक कीमत, Bitcoin आया 45,000 डॉलर के नीचे

गाजियाबाद और नोएडा में घरेलू PNG की कीमत 5.85 रुपये बढ़ाकर 41.71 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। IGL घरेलू फील्ड से नैचुरल गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित LNG भी खरीदती है।

सरकार ने गुरुवार को स्थानीय फील्ड से उत्पादित गैस की कीमत 2.9 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल इकाई कर दी थी। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, इसके चलते IGK की लागत बढ़ गई है और कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG के भाव 63.38 रुपये किलो होंगे जबकि गुरुग्राम में यह 69.17 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा। CNG की कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग होता है। इसका मुख्य कारण वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) होता है, जो हर राज्य में अलग-अलग होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।