Credit Cards

Gas Prices Hike: सरकार ने दोगुने से अधिक बढ़ाया घरेलू गैस का दाम, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें

सरकार ने देश में उत्पादित घरेलू नैचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति MMBtu कर दी है, जो अभी 2.9 डॉलर प्रति MMBtu है

अपडेटेड Mar 31, 2022 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने घरेलू नैचुरल गैस का दाम दोगुने से अधिक बढ़ाया

Gas Prices: सरकार ने गुरुवार 31 मार्च को घरेलू नैचुरल गैस (Domestic Natural Gas) की कीमत बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दी है। सरकार ने यह फैसला ऐसा समय में किया है, जब ग्लोबल स्तर पर गैस के दाम में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सरकार ने देश में उत्पादित घरेलू नैचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति MMBtu कर दी है, जो अभी 2.9 डॉलर प्रति MMBtu है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी और अगले 6 महीने तक के लिए वैध रहेंगी।

पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की तरफ से गुरुवार को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों- ONGC और ऑयल इंडिया (OIL India) के नियमित क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत मौजूदा 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) से बढ़ाकर 6.10 डॉलर कर दी गयी है।


यह भी पढ़ें- Income Tax को लेकर 1 अप्रैल से बदल रहे हैं ये 5 नियम, हर टैक्सपेयर के लिए जानना है जरूरी

गहरे जल क्षेत्र जैसे कठिन इलाकों में स्थित फील्डों के लिए कीमत बढ़ाकर 9.92 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गयी गयी जो अबतक 6.13 डॉलर प्रति यूनिट थी।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में नई बढ़ोतरी से ONGC, ऑयल इंडिया लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी गैस उत्पादक कंपनियों की कमाई को मजबूती मिलेगा। हालांकि, इससे घरों, पावर प्लांट्स, इंडस्ट्रीज और फर्टिलाइजर को बेची जाने वाली गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा, जिससे ओवरऑल महंगाई में वृद्धि हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।