Get App

Rajasthan Budget: 500 रुपए में LPG सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख तक का फ्री इलाज; चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के गरीब तबके लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए उसे 500 रुपये में गैस सिलेंडर एवं हर महीने फूड किट देने, 25 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने और 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की। मौजूदा कार्यकाल में अपना आखिरी बजट पेश करते हुए गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के ‘महंगाई राहत पैकेज’ की घोषणा की

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 7:10 PM
Rajasthan Budget: 500 रुपए में LPG सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख तक का फ्री इलाज; चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा ऐलान
CM ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में कवर राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये सालाना करने की घोषणा की है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अगले साल 19,000 करोड़ रुपये का महंगाई राहत पैकेज देने की घोषणा की है। इस पैकेज में गरीब परिवारों को हर माह नि:शुल्क फूड पैकेट, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर तथा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है। इसके साथ ही गहलोत ने जनता के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की अपनी महत्वाकांक्षी ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में कवर राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये सालाना करने की घोषणा की है।

महंगाई राहत पैकेज की घोषणा 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए शुक्रवार को यह बड़ी घोषणाएं की। मौजूदा कार्यकाल में अपना आखिरी बजट पेश करते हुए गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के ‘महंगाई राहत पैकेज’ की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लगभग एक करोड़ परिवारों को आगामी वर्ष नि:शुल्क राशन के साथ प्रति माह नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाने की घोषणा करता हूं। इस पैकेट में एक-एक किलोग्राम दाल, चीनी एवं नमक और एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें