Monsoon : 1-17 जून के बीच 20% कम हुई बारिश, क्या इस साल भी बारिश होगी कम?

देश में 1-17 जून तक 20 फीसदी कम बारिश हुई है।IMD का हीट-वेव का अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। कम बारिश से एग्री सेक्टर में चिंता बढ़ी देश में मानसून के हाल पर नजर डालें तो 1 से 17 जून 2024 तक ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट में 20 फीसदी कम बारिश हुई है

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
Monsoon : जुलाई-सितंबर के बीच ला-नीना के आसार बनेंगे। अमेरिका का कहना है कि ला-नीना के आसार बनने की 65 फीसदी उम्मीद है

Monsoon update : देश में भले ही मानसून ने 2 दिनों पहले दस्तक दे दी थी लेकिन अब लगता है कि उसकी रफ्तार घट गई है। 1 से 17 जून के बीच पूरे देश में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। उधर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सवाल है कि देश में क्यों नहीं हो रही है बारिश, क्या हैं कारण और कब से हालात सुधरने की उम्मीद करनी चाहिए?

इन सब पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की मनीषा गुप्ता ने कहा कि देश में 1-17 जून तक 20 फीसदी कम बारिश हुई है।IMD का हीट-वेव का अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। कम बारिश से एग्री सेक्टर में चिंता बढ़ी देश में मानसून के हाल पर नजर डालें तो 1 से 17 जून 2024 तक ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट में 20 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं देश के उत्तरी हिस्से में 68 फीसदी कम बारिश हुई है। सेंट्रल इंडिया में 29 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि दक्षिण भारत में 17 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जबकि पूरे देश की बात करें तो 20 फीसदी कम बारिश हुई है।

1-17 जून 2024 तक तमिलनाडु में औसत से 111 फीसदी ज्यादा, आंध्र प्रदेश में औसत से 78 फीसदी ज्यादा, तेलंगाना में 10 फीसदी ज्यादा, कर्नाटक में औसत से 19 फीसदी ज्यादा, केरल में औसत से 46 फीसदी कम, महाराष्ट्र में 6 फीसदी ज्यादा, गुजरात में 71 फीसदी कम और मध्य प्रदेश में भी औसत से 54 फीसदी कम बारिश हुई है।


कब तक जारी रहेगी गर्मी?

मौसम विभाग ने देश में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। देश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट। 19 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, हरियाणा, UP के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 35 दिनों में दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है।

Heatwave Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में 20 जून तक भीषण गर्मी, यहां होगी झमाझम बारिश

कब आएगा ला-नीना?

अमेरिका का कहना है कि जुलाई-सितंबर के बीच ला-नीना के आसार बनेंगे। अमेरिका का कहना है कि ला-नीना के आसार बनने की 65 फीसदी उम्मीद है। WMO (वर्ल्ड मेट्रोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन) का भी कहना है कि इस साल ला-नीना के आसार बनेंगे। ला-नीना के आसार बनने पर भारत में बारिश होगी। WMO का कहना है कि एल-नीनो से ला-नीना पर शिफ्ट होने पर बारिश होगी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2024 10:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।