Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल एक बार फिर खास बनता जा रहा है। एक दिन में कीमतों में 2% का उछाल आया है और कीमतें 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। पाम का भाव 4500 रिंग्गित प्रति टन के पार निकला है।
Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल एक बार फिर खास बनता जा रहा है। एक दिन में कीमतों में 2% का उछाल आया है और कीमतें 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। पाम का भाव 4500 रिंग्गित प्रति टन के पार निकला है।
सोया ऑयल में मजबूती से पाम ऑयल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अगस्त में मलेशिया में इन्वेंटरी 2.5% गिरी है। अगस्त में इन्वेंटरी 2.15 मिलियन टन गिरी है। वैश्विक स्तर पर बायोफ्यूल के लिए पाम ऑयल की मांग बढ़ रही है, इंडोनेशिया के B50 बायोडीजल मैंडेट के बाद पाम की कीमतें और बढ़ी हैं। मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतों को समर्थन मिला है।
चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से पाम का सपोर्ट मिल रहा है। सितंबर में भारत का इंपोर्ट 16% गिरा । सितंबर भारत का इंपोर्ट 8.33 लाख टन था। अक्टूबर में भारत का इंपोर्ट 6 लाख टन संभव है।
GGN रिसर्च के मैनेजिंग पार्टनर ने नीरव देसाई ने कहा कि बीते हफ्ते से नीचे से करेक्ट होकर वापस से सपोर्ट बना कर चल रहा है। ओवरऑल पाम प्रोडक्शन भी धीरे-धीरे अपने साइकिल से बाहर हो जाएगा। इंडोनेशिया के B50 बायोडीजल मैंडेट को लेकर काफी सचेत नजर आ रही है । यहीं कारण है कि बीते 2-3 सेशन से कीमतें काफी चढ़ी है।
चीन ने पाम ऑयल की काफी अच्छी खरीद की है। नई सनफ्लावर ऑयल के आने के बाद भी सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिला। उन्होंने आगे कहा कि इस महीने पाम ऑयल के इंपोर्ट में दबाव दिख सकता है। 6.5 लाख टन पाम और 4.5 लाख टन सोया का इंपोर्ट होने की उम्मीद है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।