मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव ने दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों को फिर उथल-पुथल कर दिया है। हाल ही में क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है, जिससे ग्लोबल मार्केट में हलचल मच गई। इसके बावजूद सोमवार सुबह भारत में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करते हुए कुछ शहरों में दामों में राहत दी है। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं, जो इंटरनेशनल क्रूड ऑयल प्राइस और डॉलर-रुपया के एक्सचेंज रेट पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा केंद्र और राज्यों के टैक्स, रिफाइनिंग लागत और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी इसमें अहम रोल निभाते हैं।
