Get App

Petrol Diesel Price Today: 16 जून को कहां सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट

Petrol Diesel Price Today: सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी किए हैं। इस बार कई शहरों में दामों में कमी देखने को मिली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:29 AM
Petrol Diesel Price Today: 16 जून को कहां सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट
Petrol Diesel Price Today: गाजियाबाद और पटना में तेल की कीमतों में गिरावट

मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव ने दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों को फिर उथल-पुथल कर दिया है। हाल ही में क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है, जिससे ग्लोबल मार्केट में हलचल मच गई। इसके बावजूद सोमवार सुबह भारत में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करते हुए कुछ शहरों में दामों में राहत दी है। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं, जो इंटरनेशनल क्रूड ऑयल प्राइस और डॉलर-रुपया के एक्सचेंज रेट पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा केंद्र और राज्यों के टैक्स, रिफाइनिंग लागत और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी इसमें अहम रोल निभाते हैं।

यही वजह है कि हर शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग होते हैं। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल थोड़ा महंगा हुआ है तो गाजियाबाद और पटना में रेट घटे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने शहर के दाम रोज चेक करते रहें ताकि जेब पर असर न पड़े।

आज के पेट्रोल-डीजल के दाम (शहर अनुसार)

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें