Fuel Prices Today On August 16: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, क्रूड ऑयल 100 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर नहीं पड़ा है। कंपनियों को दाम ने बढ़ाने पर पेट्रोल पर 13.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपये का नुकसान हो रहा है। भारत अपनी ईंधन जरूरतों का 80 प्रतिशत इंपोर्ट करता है।