Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17622और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17547 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17749 फिर 17800 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
12 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,040.46 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 839.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की
12 अगस्त को बाजारमें नया चार महीने का हाई देखने को मिला। पिछले कारोबारी दिन यानी 12 अगस्त को बाजार 17700 के करीब बंद हुआ था। इस दिन बाजार को मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 59463 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 17698 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले पूरे हफ्ते के बाजार की चाल पर बात करें तो निफ्टी में 1.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी ने लगातार चौथे हफ्ते हायर हाई और हायर लो फार्मेशन के साथ बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि निफ्टी शुक्रवार को 17720 के हाई पर पहुंचता दिखा। ऐसा लगता है कि निफ्टी ओवरबॉट जोन के साथ ही अपने अहम रजिस्टेंस लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में किसी नए ब्रेक आउट के लिए निफ्टी को 17800 के ऊपर बंद होना होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर निफ्टी हमें 18114 के स्तर तक जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के लो 17597 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और कमजोरी देखने को मिल सकता है और निफ्टी हमें नीचे की तरफ 17359 के पहले लक्ष्य और उसके के भी नीचे जा सकता है।
ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक फ्रेश लॉन्ग नहीं लेना चाहिए जब तक निफ्टी 17800 के ऊपर की क्लोजिंग नहीं देता। वहीं, अगर निफ्टी 17550 के नीचे जाता है तो फिर इसमें इंट्राडे में बिकावली के सौदे लिए जा सकते हैं।
बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बाजार बंद था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17622और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17547 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17749 फिर 17800 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38825 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38608 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39174 फिर 39306 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 25.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17700 पर सबसे ज्यादा 16.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17800 की स्ट्राइक पर 13.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17600 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 3 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 24.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 21.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।
17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 5.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17400 पर 4.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16600 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ICICI Lombard General Insurance, Torrent Pharma, HCL Technologies, HDFC Bank और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
12 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,040.46 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 839.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
16 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक Tata Chemicals,Balrampur Chini Mills और Delta F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 94 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Power Finance Corporation, India Cements, Tata Chemicals, Gujarat State Petronet और Muthoot Financeके नाम शामिल हैं।
43 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bata India, Alkem Laboratories, Atul, Canara Bank और IDFC First Bank के नाम शामिल हैं।
46 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Ipca Laboratories, Divis Laboratories, HDFC AMC, AU Small Finance Bank और Whirlpool of India के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Eicher Motors, GNFC, Aarti Industries, Granules India और L&T Technology Services के नाम शामिल हैं।
बल्क डील
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)