Get App

जानिये रूस-यूक्रेन संकट किन कंपनियों के लिए है आपदा और किन कंपनियों के लिए है अवसर- CNBC-AWAAZ REPORT

अल्युमिनियम कंपनियों NALCO, Hindalco, Vedanta के लिए ये संकट पॉजिटिव साबित हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 6:16 PM
जानिये रूस-यूक्रेन संकट किन कंपनियों के लिए है आपदा और किन कंपनियों के लिए है अवसर- CNBC-AWAAZ REPORT
रूस को पर्याप्त मात्रा में एक्सपोर्ट करने के कारण इस फार्मा कंपनी के लिए ये संकट बड़ी आपदा बन कर उभरा है

रूस-यूक्रेन की जंग में पूरे एनर्जी बॉस्केट में आग लगी हुई है। मेटल और कमोडिटी में जबरदस्त हलचल है। ये संकट कुछ कंपनियों के लिए अवसर है और कुछ कंपनियों के लिए आपदा बनकर सामने आई है। कच्चे तेल के 112 DOLLER प्रति बैरल पार निकलने से EXPLORATION शेयरों की रौनक बढ़ी है। ONGC और HOEC 3 परसेंट से ज्यादा भागे हैं। SELAN EXPLORATION ने 8 परसेंट की छलांग लगाई। इस हफ्ते निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 4 परसेंट मजबूत हुआ। हालांकि क्रूड की तेजी से पेंट शेयरों पर दबाव बढ़ा है।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया रूस-यूक्रेन संकट किन कंपनियों के लिए अवसर है और किसके लिए आपदा -

यतिन ने बताया कि रूस तेल और अन्य कमोडिटी का बहुत बड़ा सप्लायर है। इसके अलावा यूक्रेन भी कई कमोडिटी का निर्यात दूसरे देशों को करता है। इसलिए इनके यहां संकट होने से इन कमोडिटी की सप्लाई सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। ये इस आपदा से तेल में उबाल देखने को मिल रहा है।

ONGC, OIL के लिए Positive

सब समाचार

+ और भी पढ़ें