रूस-यूक्रेन की जंग में पूरे एनर्जी बॉस्केट में आग लगी हुई है। मेटल और कमोडिटी में जबरदस्त हलचल है। ये संकट कुछ कंपनियों के लिए अवसर है और कुछ कंपनियों के लिए आपदा बनकर सामने आई है। कच्चे तेल के 112 DOLLER प्रति बैरल पार निकलने से EXPLORATION शेयरों की रौनक बढ़ी है। ONGC और HOEC 3 परसेंट से ज्यादा भागे हैं। SELAN EXPLORATION ने 8 परसेंट की छलांग लगाई। इस हफ्ते निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 4 परसेंट मजबूत हुआ। हालांकि क्रूड की तेजी से पेंट शेयरों पर दबाव बढ़ा है।