सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
इस समय रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण जहां एक ओर बाजार में हाहाकार मचा है वहीं अच्छे शेयरों में ट्रेड लेने के मौके भी बन रहे हैं। ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स के पोर्टफोलियो में लगातार अच्छे स्टॉक्स जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिनके वैल्यूएशन अच्छे हैं और इस समय वे आकर्षक मूल्य पर मिल रहे हैं।
यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि ब्रोकरेजेस ने आज इस लाइफ इश्योरेंस कंपनी में दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में खरीदारी करवाई। उन्होंने इसमें ब्लॉक डील होने के बाद शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। वहीं दूसरी तरफ एक बड़े FII ने इस शेयर से पूरी तरह बाहर निकलने की बात कही है। हालांकि फिर भी डीलर्स का मानना है कि इस दिग्गज कंपनी के भाव 575-600 रुपये तक पहुंच सकते हैं। वैसे भी आज के कारोबार में Life Insurance कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
आज दोपहर 3.20 बजे के दौरान HDFC LIFE का शेयर 37 अंक या करीब 7.22 प्रतिशत ऊपर 561.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 775.65 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 509.05 रुपये रहा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज ज्यादातर ब्रोकरेजेस ने अपने डीलिंग रूम्स में एक बड़े टेक्निकल स्टॉक पर दांव खेला है। उन्होंने अपने ग्राहकों को टेक महिंद्रा के स्टॉक में बिकवाली की राय दी है। डीलर्स ने इसमें STBT strategy यानी आज बेचें और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि ये स्टॉक गिरकर 1350-1360 रुपये के लेवल्स छू सकता है। आज घरेलू फंड्स इस काउंटर में बिकवाली करते हुए नजर आये हैं। इसके अलावा काउंटर में फ्रेश शॉर्ट बनते हुए दिखे हैं।
आज दोपहर 3.23 बजे के दौरान TECH MAHINDRA का शेयर 13.25 अंक या करीब 0.97 प्रतिशत नीचे 1396.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1838 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 926.35 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)