Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा बाजार जल्द ही पुलबैक रैली की संभावना कम नजर आती है
रूस-यूक्रेन युद्ध पर राहत की खबर नहीं आने से बाजार में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी 16600 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में बिकवाली का दबाव ज्यादा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने बाजार पर राय के साथ अपने दमदार ट्रेड्स ही बताये।
वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर्स
MCX, COAL INDIA, HINDALCO, TATA STEEL और JSPL
वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर्स
ASIAN PAINTS, MARUTI, ICIC BANK और HDFC BANK
वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले शेयर्स
ABBOT, CROMPTON और DELTA
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 16500, 16600 और 16700 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 16500, 16400 और 16300 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 35500, 35800 और 36000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 35000, 34500 और 34800 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये
Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज हमने बाजार में गैपडाउन देखा है। इसके अलावा मार्केट में सप्लाई फैक्टर नजर नहीं आ रहे हैं और मार्केट पुटबैक के संकेत भी नही दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर बाजार में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से कुछ सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से 16500, 16600 के स्तर पर राइटर्स एक्टिव नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए लगता है बाजार में जल्दी ही कोई पुलबैक रैली देखने को नहीं मिलेगी। निफ्टी में जल्दी ही सप्लाई और उछाल दिखने की संभावना कम है। यदि निफ्टी 16500 का स्तर तोड़ता है तो इसमें और गिरावट नजर आ सकती है।
निफ्टी में यदि कोई उछाल आता है तो इसमें 16600 के करीब शॉर्ट करना चाहिए। इस ट्रेड में 16700 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए वहां तक निफ्टी के जाने के बाद भी इसमें बिकवाली करने की ही सलाह होगी।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश ने कहा कि बैंक निफ्टी बहुत ही वोलाटाइल इंडेक्स है। इस समय इसमें भी बिकवाली की सलाह होगी। यदि ये 35170 के स्तर तक जाता है तो इसमें शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए। इसका स्टॉपलाॉस 35500 पर रखना चाहिए। इस ट्रेड में 34700 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Axis Securities के राजेश पालवीय के आज के ट्रेडिंग आइडियाज
Ultratech Cement Mar Fut : बेचें - 6389 रुपये, लक्ष्य - 6320-6280 रुपये, स्टॉपलॉस - 6430 रुपये
Gail Mar Fut : खरीदें - 148 रुपये, लक्ष्य - 156-158 रुपये, स्टॉपलॉस - 145 रुपये
Dr Reddy's Mar Fut : बेचें - 3928 रुपये, लक्ष्य - 3800 रुपये, स्टॉपलॉस - 3970 रुपये
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )