Credit Cards

मार्केट करेक्शन के बीच खरीदें ये 8 स्टॉक्स, अगले 3 महीनों में मिलेगा जोरदार रिटर्न

ICICI Direct के मुताबिक आर्थिक रिकवरी जारी रहने और मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीदों के साथ लंबी अवधि के लिए अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए

अपडेटेड Mar 02, 2022 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Direct का कहना है कि बाजार में गिरावट निवेशकों के लिए अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने का एक मौका है

आज यानी 2 मार्च को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के सातवें दिन ने केवल इक्विटी बाजारों को हिला ही नहीं दिया है, बल्कि तेल, प्राकृतिक गैस और कुछ मेटल्स के भाव को भी बेतहाशा बढ़ा दिया है। रूस इन कमोडिटी प्रोडक्ट्स का एक प्रमुख निर्यातक है। इसलिए इससे कॉर्पोरेट आय और आर्थिक विकास की चिंताएं बढ़ गई हैं। कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो पिछले दो महीनों में 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों ने दबाव बढ़ा दिया है।

ICICI Direct ने एक नोट में कहा, "हमारे विचार में कच्चे तेल या अपेक्षाकृत हल्के प्रतिबंधों को संतुलित किया जाना अल्पावधि में वैश्विक इक्विटी रिकवरी के लिए महत्वपूर्ण होगा।" हालांकि हालिया करेक्शन निवेशकों के लिए खरीदारी का एक अच्छा मौका भी है क्योंकि आर्थिक रिकवरी जारी रहने और मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीदों के साथ लंबी अवधि के फंडामेंटल बरकरार रहेंगे।

उन्होंने कहा "हम इस करेक्शन को निवेशकों के लिए लगातार ग्रोथ वाली कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने के अवसर के रूप में देखना जारी रखते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी रूप से पिछले हफ्ते का 16,200 का निचला स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर रह सकता जबकि 16,800-17,000 और 200 DMA (16,900) महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस होंगे।


आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा, "VIX और कच्चे तेल की कीमतों में कूल ऑफ के साथ 16,800 के ऊपर मजबूती से बंद होने से ये 17,200 की ओर चल रही पुलबैक रैली को और सहारा दे सकता है।" भारत VIX 28 फरवरी को 28.6 पर था। वहीं बाजार को स्थिर करने के लिए इसका 20 अंक नीचे जाना जरूरी है।

DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

ICICI Direct द्वारा अगले तीन महीनों के लिए सुझाए गए 8 टेक्नो-फंड स्टॉक्स इस प्रकार हैं:

State Bank of India | खरीदें: Rs 475-485 | लक्ष्य: Rs 545 | अपेक्षित रिटर्न: 14 प्रतिशत

Mindtree | खरीदें : Rs 3,700-3,780 | लक्ष्य: Rs 4,148 | अपेक्षित रिटर्न: 11 प्रतिशत

Ambuja Cements | खरीदें: Rs 295-310 | लक्ष्य: Rs 348 | अपेक्षित रिटर्न: 15 प्रतिशत

Balkrishna Industries | खरीदें: Rs 1,720-1,790 | लक्ष्य: Rs 2,010 | अपेक्षित रिटर्न: 14 प्रतिशत

Aditya Birla Fashion & Retail | खरीदें: Rs 258-268 | लक्ष्य: Rs 305 | अपेक्षित रिटर्न: 15 प्रतिशत

Indian Energy Exchange | खरीदें: Rs 196-206 | लक्ष्य: Rs 232 | अपेक्षित रिटर्न: 14 प्रतिशत

Grindwell Norton | खरीदें: Rs 1,550-1,620 | लक्ष्य: Rs 1,800 | अपेक्षित रिटर्न: 14 प्रतिशत

Balrampur Chini Mills | खरीदें: Rs 380-395 | लक्ष्य: Rs 445 | अपेक्षित रिटर्न: 15 प्रतिशत

ICICI Direct का कहना है कि बाजार में गिरावट निवेशकों के लिए अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने का एक मौका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।