सरकारी तेल और नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) ने बुधवार को देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर गहरे समुद्र में तेल और गैस की खोज के लिए वैश्विक तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल कॉर्प (ExxonMobil Corp) के साथ एक समझौता किया है।

सरकारी तेल और नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) ने बुधवार को देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर गहरे समुद्र में तेल और गैस की खोज के लिए वैश्विक तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल कॉर्प (ExxonMobil Corp) के साथ एक समझौता किया है।
ओएनजीसी ने एक रिलीज में कहा कि दोनों तेल खोजने वाली कंपनी पूर्वी तटों पर कृष्णा गोदावरी और कावेरी बेसिन और पश्चिमी तट पर कच्छ-मुंबई क्षेत्र पर फोकस करेंगे।
हालांकि रिलीज में साझेदारी के स्वरूप के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। ये भी नही बताया गया है कि क्या ExxonMobil ओएनजीसी के किसी भी ब्लॉक में हिस्सेदारी खरीदेगा।
रिलीज में कहा गया है, "ओएनजीसी और ExxonMobil के बीच सहयोग एक रणनीतिक समझौता होगा जहां ओएनजीसी के ज्ञान और इन क्षेत्रों में पिछले अनुभव को ExxonMobil के वैश्विक नजरिये का साथ मिलेगा।"
तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश की आयात निर्भरता 85 प्रतिशत तक बढ़ने की वजह से भारत नए संसाधन खोजने और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर तेल कंपनियों से तकनीकी और वित्तीय सहायता चाह रहा है। देश की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी साझेदारी करने के लिए ExxonMobil के साथ कई महीनों से बातचीत कर रही है।
दोनों फर्मों ने 2019 में संयुक्त अध्ययन करने के लिए एक समझौता (MoU) किया था। उस समझौते में पूर्वी और पश्चिमी तटों पर ओएनजीसी के गहरे पानी और अन्य लाइसेंसों पर काम करना और प्रस्तावित रकबे के लिए भविष्य में संयुक्त रूप से बोली लगाना शामिल था। ओएनजीसी के हेड ऑफ एक्सप्लोरेशन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी Exxon के साथ लंबे समय तक चलने वाली साझेदारी करने का सोच रही है।
"यह ओएनजीसी को भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में कदम सुनिश्चित करने में सक्षम करेगा।" ExxonMobil इंडिया के सीईओ और लीड कंट्री मैनेजर मोंटे के डोबसन (Monte K Dobson) ने कहा, "ओएनजीसी के साथ सहयोगात्मक काम करने का यह एक रोमांचक अवसर है। बड़ी चीजें तब होती हैं जब सही लोग आपस में सहयोग करते हैं।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।