रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ताजा रेट जारी किए, जिससे कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़ गए तो कुछ जगहों पर मामूली राहत देखने को मिली। यूपी और बिहार जैसे राज्यों के कई शहरों में कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर अब घरेलू स्तर पर भी दिखने लगा है। ऐसे में आम लोगों की जेब पर फिर बोझ बढ़ने की आशंका है।
