MCX BULLDEX: एमसीएक्स ने निवेशकों के लिए सोमवार से अपने बुलियन इंडेक्स ‘Bulldex’ पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च किए हैं। यह इंडेक्स गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स की कीमतों पर आधारित है। शुरुआत में नवंबर, दिसंबर और जनवरी एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। MCX द्वारा BULLDEX ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत भारतीय कमोडिटी बाजार के लिए एक बड़ा कदम है। यह प्रोडक्ट सोना-चांदी जैसे कीमती धातुओं में डायवर्सिफाइड निवेश के साथ जोखिम को बेहतर ढंग से मैनेज करने का मौका देगा। इससे खुदरा निवेशक और संस्थागत खिलाड़ियों, दोनों को फायदा होगा।
