Get App

MCX BULLDEX: सोने- चांदी में कमाई का एक और मौका, MCX पर लॉन्च हुआ BULLDEX का ऑप्शन

MCX BULLDEX: एमसीएक्स ने निवेशकों के लिए सोमवार से अपने बुलियन इंडेक्स ‘Bulldex’ पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च किए हैं। यह इंडेक्स गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स की कीमतों पर आधारित है। शुरुआत में नवंबर, दिसंबर और जनवरी एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 5:03 PM
MCX BULLDEX:  सोने- चांदी में कमाई का एक और मौका, MCX पर लॉन्च हुआ BULLDEX का ऑप्शन
MCX BULLDEX:एमसीएक्स ने निवेशकों के लिए सोमवार से अपने बुलियन इंडेक्स ‘Bulldex’ पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च किए हैं।

MCX BULLDEX: एमसीएक्स ने निवेशकों के लिए सोमवार से अपने बुलियन इंडेक्स ‘Bulldex’ पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च किए हैं। यह इंडेक्स गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स की कीमतों पर आधारित है। शुरुआत में नवंबर, दिसंबर और जनवरी एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। MCX द्वारा BULLDEX ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत भारतीय कमोडिटी बाजार के लिए एक बड़ा कदम है। यह प्रोडक्ट सोना-चांदी जैसे कीमती धातुओं में डायवर्सिफाइड निवेश के साथ जोखिम को बेहतर ढंग से मैनेज करने का मौका देगा। इससे खुदरा निवेशक और संस्थागत खिलाड़ियों, दोनों को फायदा होगा।

MCX BULLDEX एक इंडेक्स है जिसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं। Bulldex एक ऐसा इंडेक्स है जो सोने और चांदी दोनों की कीमतों को ट्रैक करता है। इसे अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस पर केवल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग होती थी, लेकिन अब निवेशक ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए भी इसमें ट्रेडिंग कर सकेंगे।

यह निवेशकों और संस्थागत ट्रेडर्स को बुलियन सेगमेंट यानी सोना-चांदी बाजार में एक संतुलित एक्सपोजर (Balanced Exposure) देगा। इसमें रिस्क को ठीक से मैनेज किया गया है।

MCX ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए 3 एक्सपायरी मंथ - नवंबर 2025, दिसंबर 2025और जनवरी 2026 के लिए Bulldex ऑप्शंस ट्रेडिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब ये है कि निवेशक अगले जनवरी 2026 तक अलग-अलग अवधि के कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें