Bullion trading : भारत को बुलियन का ट्रेडिंग हब बनाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों को काबू में रखने और बैंकों और छोटे ज्वेलर्स की भागीदारी बढ़ाने को लेकर वित्त मंत्रालय ने 4 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें गिफ्ट सिटी के इंडियन इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के जरिए ट्रेड वॉल्यूम को बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि भारत को दुनिया का बुलियन ट्रेडिंग हब बनाने के लिए GIFT सिटी के IIBX (इंडियन इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज) पर ट्रेड वॉल्यूम बढ़ाने पर जोर होगा।
