
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वैसे तो प्रचार का शोर जोर पकड़ चुका है, तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के रण में उतर चुके हैं। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही ओर से चुनावी प्रचार चरम पर है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी जनसुराज के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं जनसुराज के इस चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के पूर्णिया में जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर के काफिले की तलाशी ली गई है।
गाड़ी की ली गई तलाशी
बचा दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनावों से पहले चल रहे कैंपेन के दौरान, जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर के काफिले की बिहार पुलिस ने तलाशी ली। ये तलाश बिहार के पूर्णिया में सोमवार शाम को ली गई।
खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं प्रशांत किशोर
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने इस विधानसभा चुनाव में अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि इस बार एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से नहीं बल्कि जन सुराज से है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज एक मजबूत तीसरा विकल्प बनकर उभरी है। वहीं प्रशांत किशोर ने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों 6 और 11 नवंबर को में होगा। जबकि इस चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को सामने आएगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 7.24 करोड़ मतदाता इस बार वोट डालेंगे। बात अगर पिछले विधानसभा चुनाव की करें तो 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 74, जेडीयू ने 43 और हम (से.) ने 4 सीटें जीती थीं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।