Shreyas Iyer Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फिल्डिंग करते समय भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई। फिलहाल श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के माता-पिता जल्द ही उनसे मिलने सिडनी जा सकते हैं। बीसीसीआई खुद इसका इंतजाम कर रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई वीजा और यात्रा से जुड़ी सारी औपचारिकताएं को तेजी से पूरा करने में जुटा हुआ है। बता दें शनिवार को पसली में चोट लगने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से श्रेयस अय्यर फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती है।
