Get App

Shreyas Iyer Injury: ICU में भर्ती बेटे को देखने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे श्रेयस अय्यर के माता-पिता, BCCI ने लिया ये फैसला

Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फिल्डिंग करते समय भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई। फिलहाल श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ही श्रेयस अय्यर के माता-पिता को सिडनी भेजने की तैयारी कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 6:19 PM
Shreyas Iyer Injury: ICU में भर्ती बेटे को देखने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे श्रेयस अय्यर के माता-पिता, BCCI ने लिया ये फैसला
श्रेयस अय्यर के माता-पिता जल्द ही उनसे मिलने सिडनी जा सकते हैं

Shreyas Iyer Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फिल्डिंग करते समय भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई। फिलहाल श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के माता-पिता जल्द ही उनसे मिलने सिडनी जा सकते हैं। बीसीसीआई खुद इसका इंतजाम कर रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई वीजा और यात्रा से जुड़ी सारी औपचारिकताएं को तेजी से पूरा करने में जुटा हुआ है। बता दें शनिवार को पसली में चोट लगने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से श्रेयस अय्यर फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती है।

परिवार जल्द ही जाएंगे सिडनी

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, "BCCI चाहता है कि श्रेयस अय्यर के परिवार का एक सदस्य जल्द से जल्द सिडनी पहुंचे। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल अय्यर को कम से कम अगले दो दिनों तक ICU में रहना होगा और अगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल में उनका इलाज और लंबा चल सकता है।" सोर्से के हवाले से बताया, “BCCI उनकी यात्रा की व्यवस्था कर रहा है। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि दोनों माता-पिता जाएंगे या नहीं, लेकिन परिवार का कोई सदस्य जल्द ही अस्पताल में उनके साथ होगा।”

सूत्र ने आगे बताया, “कल तक अय्यर की बहन के ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी चल रही थी और जरूरी कागजी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी, हालांकि संभव है कि उनके माता-पिता में से कोई एक उनके साथ जाए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें