Adani Energy Solutions Q2 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21% घटकर 534 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 675 करोड़ रुपये रहा था।
