Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा हुआ है। पिछले 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 80 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.81 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि डीजल का रेट 93.07 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल का प्राइस बढ़कर 116.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल का भाव 100.94 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के भाव 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब वहां पेट्रोल 107.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
कोलकाता में क्या चल रहा है रेट?
कोलकाता में पेट्रोल के भाव 83 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। वहां आज पेट्रोल 111.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहे हैं। जबकि डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। कोलकाता में अब डीजल का रेट 96.22 रुपए प्रति लीटर है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल में भी फ्यूल की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। इसकी वजह है कि ग्लोबल मार्केट में ऑयल के दाम काफी बढ़ गए हैं और इसके डोमेस्टिक मार्केट में दाम कम है।