Credit Cards

Petrol Diesel Prices: कल फिर 80 पैसे बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का दाम, 4 दिन में 2.40 रुपये हो जाएगा महंगा!

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार 25 मार्च को लगातार तीसरे दिन 80 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Mar 24, 2022 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
पेट्रोल-डीजल के दाम 3 दिन में कुल 2.40 रुपये बढ़ जाएंगे

Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार 25 मार्च को एक बार फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी हो सकती है।  इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। इस हफ्ते यह तीसरा मौका होगा जब पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 दिन के भीतर कुल 2.40 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो सकती हैं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर हर रोज कीमत तय कर सकती हैं।

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। जबकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 45 फीसदी की उछाल आई थी।


यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: आखिर कैसे कंगाल हो गई सोने की लंका, जानिए पूरी कहानी

इस बढ़ोतरी के बाद, 25 मार्च से मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये और डीजल की कीमत 96.70 रुपये हो जाएगी।

इससे पहले तेल कंपनियों ने गुरुवार को लोगों को राहत देते हुए तेल के दाम नहीं बढ़ाए थे। इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

दिल्ली के पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, का रेट 88.27 रुपये रहा। इससे पहले मंगलवार और बुधवार दोनों दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम 04 नवंबर 2021 से स्थिर थे लेकिन बीते दो दिन दाम बढ़ाए गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।