Credit Cards

तेल कंपनियों से आज फ्यूल नहीं खरीदेंगे 24 राज्यों के Petrol Pump, कमीशन नहीं बढ़ाने पर ऐसे कर रहे विरोध

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनुराग जैन ने कहा कि इससे पेट्रोल पम्पों पर खुदरा बिक्री पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि वे आम तौर पर दो दिन का स्टॉक रखते हैं

अपडेटेड May 31, 2022 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
वर्तमान में पेट्रोल पम्पों को पेट्रोल पर 2.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.85 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिल रहा है

Petrol pumps : देश के 24 राज्यों के 70,000 पेट्रोल पम्प मंगलवार, 31 मई को सरकारी तेल विपणन कंपनियों (OMC) से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद उनका कमीशन नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में यह ऐलान किया है।

स्ट्रेट पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों के एक ग्रुप की अगुआई में यह विरोध हो रहा है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनुराग जैन ने कहा कि इससे पेट्रोल पम्पों पर खुदरा बिक्री पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि वे आम तौर पर दो दिन का स्टॉक रखते हैं।

ये राज्य होंगे विरोध में शामिल


इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम शामिल होंगे और फ्यूल की खरीद से अलग रहेंगे। नॉर्थ बंगाल डीलर्स एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के डीलर्स ने भी विरोध में शामिल होने का वादा किया है।

राजधानी के लगभग 400 पेट्रोल पम्प मंगलवार को तेल की खरीद नहीं करेंगे, वहीं महाराष्ट्र के 6,500 पम्प भी इस विरोध में शामिल होंगे।

चावल और आटा हुए सस्ते, महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत, जानिए कितनी कम हुईं कीमतें

6 महीने में कमीशन में रिवीजन का है प्रावधान

एसोसिएशन ने कहा कि नियमानुसार प्रति 6 माह के बाद डीलर कमीशन का रिवीजन किए जाने का प्रावधान है और यह कम्पनियों ने लिखित में इसे स्वीकार किया है। पिछले 5 साल के दौरान पेट्रोल की कीमत 150 फीसदी तथा डीजल की कीमत 160 फीसदी बढ़ चुकी है लेकिन कमीशन 5 साल पुरानी दर पर मिल रहा है।

एसोसिएशन ने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान, बैंक चार्जेस, बिजली बिल, वेतन आदि भी कई गुना बढ़ चुके हैं। हम लगातार कमीशन के रिवीजन की मांग कर रहे हैं, जिसकी ओएमसी कंपनियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ऐसा करके ओएमसी कंपनियां अपने नेटवर्क को वित्तीय रूप से कमजोर कर रही हैं।

वर्तमान में पेट्रोल पम्पों को पेट्रोल पर 2.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.85 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

Petrol Diesel Price: उधर, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। बीते हफ्ते मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।