Rice Price: सरकार का चावल का स्टॉक रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है। वहीं अब तक खऱीफ की बुआई भी पिछले साल से 8% ज्यादा है। सितंबर में चावल का स्टॉक पिछले साल से 14% बढ़ा है। मजबूत खरीदारी से चावल का स्टॉक बढ़ा। 1 सितंबर तक 48.2 मिलियन टन का स्टॉक आया। रिकॉर्ड स्टॉक से एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद है। भारत की ग्लोबल एक्सपोर्ट में 40% हिस्सेदारी है।