बाजार में चांदी की रौनक, अगस्त के अंत तक ₹1,21,000 किलो तक जा सकता है भाव, जानिए तेजी की वजह

दुनिया भर के हालात को देखते हुए गोल्ड की तरह इनवेस्टर्स अब चांदी में भी निवेश बढ़ा रहे हैं। साथ ही शादियों का सीजन भी अगले कुछ महीनों में शुरू होने वाला है जिसकी वजह चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। जानिए चांदी की कीमतों में तेजी की दूसरी वजहें क्या हैं?

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
Silver Price: फेस्टिव सीजन और शादियों का सीजन आने से पहले चांदी की डिमांड बढ़ गई है

देश के प्रमुख कमोडिटी बाजारों में आज चांदी की कीमतों ने ऐतिहासिक मजबूती दर्ज की है। गुरुवार 7 अगस्त को सटोरियों के सौदे बढ़ा देने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 968 रुपये बढ़कर 1,14,623 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। MCX पर सितंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का भावभाव 968 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 1,14,623 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 16,647 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सटोरियों की तरफ से नए सौदे करने से चांदी की कीमतों में उछाल देखी गई।

चांदी की कीमतों में तेजी की वजह मौजूदा ग्लोबाल मार्केट के हालात हैं। घरेलू मांग बढ़ने के साथ ही वैश्विक आर्थिक हालात, निवेश का सुरक्षित विकल्प होने और फेस्टिव सीजन शुरू होने से चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल


चांदी की कीमतों में तेज उछाल के पीछे सबसे अहम कारण अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज पर चल रही हलचल है। फिलहाल दुनिया भर में व्यापार-युद्ध, टैरिफ को लेकर असमंजस और वैक्सीन की वैकल्पिक खबरों के चलते निवेशक अस्थिर शेयर बाजारों में पैसा लगाने की बजाय चांदी जैसे सुरक्षित विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधों में तनाव के कारण सुरक्षित निवेश साधनों में तेजी आती है, उसके असर भारत के चांदी बाजार में भी दिखाए दे रहा है।

चांदी का भाव क्या चल रहा है?

दिल्ली और मुंबई जैसी मेट्रो शहरों में फिलहाल एक किलो चांदी की कीमत 1,17,000 रुपए दर्ज किया गया है। जयपुर में चांदी की कीमत ₹1,19,600 प्रति किलो रही है। कई क्षेत्रीय बाजारों ने भी इस तेजी की बात मानी है। सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि फेस्टिव सीजन शुरू होने के कारण खरीदारी बढ़ी है।

क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत

चांदी की इस बढ़ती कीमत की वजह राखी और जन्माष्टमी है। गिफ्ट देने के लिए लोग चांदी के गहने खरीद रहे हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है जिसकी वजह से घरेलू मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है। इसके अलावा, औद्योगिक मांग भी अच्छी रही है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

कैसी रहेगी चांदी की चाल

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी का यह बुलिश ट्रेंड फिलहाल बने रहने की पूरी संभावना है। अगर अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां यूं ही बनी रहती हैं और भारतीय बाजार में मांग बरकरार रहती है तो अगस्त के अंतिम हफ्ते तक 1 किलो चांदी ₹1,21,000 या उससे अधिक के स्तर को छू सकती है। निवेशकों को सलाह है कि कीमतों के इस ट्रेंड में सतर्कता बरतें और लॉन्ग टर्म निवेश के लिए मौके की तलाश करें।

 

Pratima Sharma

Pratima Sharma

First Published: Aug 07, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।