Silver price : पांच साल से ज़्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के बाद चांदी में लौटी स्थिरता, जानिए कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Silver price : पिछले सेशन में 9 फीसदी गिरने के बाद मंगलवार को चांदी 71 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बना रहा, जबकि सोना 4.4 फीसदी गिरने के बाद लगभग 4,340 डॉलर पर रहा। पांच साल से ज़्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के बाद चांदी में स्थिरता लौटी है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 7:19 AM
Story continues below Advertisement
Commodity calls : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। इनको आज जिंक और नैचुरल गैस में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं

Silver price: पांच साल से ज़्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के बाद चांदी स्थिर नजर आ रही है। साल के आखिर में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ट्रेडर्स ने प्रॉफ़िट बुक किया है। पिछले सेशन में 9% गिरने के बाद मंगलवार को चांदी 71 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बनी रही, जबकि सोना 4.4 फीसदी गिरने के बाद 4,340 डॉलर पर नजर आ रहा था। टेक्निकल इंडिकेटर्स से पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतें बहुत तेज़ी से बढ़ी थीं। कम मार्केट लिक्विडिटी ने हाल के प्राइस स्विंग्स को और बढ़ा दिया था। इसके चलते इनकी कीमतों में तेज गिरावट आई।

सोमवार की गिरावट के बावजूद, सोना और चांदी 1979 के बाद से अपने सबसे अच्छे सालाना परफॉर्मेंस की ओर बढ़ रहे हैं। इन मेटल्स को सेंट्रल बैंक की ज़्यादा खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में निवेश और US फेडरल रिज़र्व द्वारा लगातार तीन बार ब्याज दरों में कटौती से सपोर्ट मिला है। ब्याज दरों में कटौती कमोडिटीज़ के लिए फायदेमंद होती है,क्योंकि उन पर ब्याज नहीं मिलता है।

सिंगापुर में सुबह 7:15 बजे तक स्पॉट सिल्वर 0.5% गिरकर 71.74 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा था। जबकि, पिछले सेशन में यह रिकॉर्ड 84.01 डॉलर पर पहुंच गया था। वहीं, सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 4,336.86 डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को दोहरे अंकों में गिरावट के बाद प्लैटिनम और पैलेडियम में भी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स पिछले सेशन में लगभग अपरिवर्तित रहा।


कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। इनको आज जिंक और नैचुरल गैस में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं। उनकी राय है कि MCX NATURAL GAS (JAN) कॉन्ट्रैक्ट में 352 रुपए के आसपास 344 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 366 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करें। MCX ZINC (JAN) कॉन्ट्रैक्ट में भी उनकी 302 रुपए के आसपास 298 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 308 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है।

 

 

Trade setup for today : निफ्टी के लिए 25726 पर अहम सपोर्ट, इसके नीचे जाने पर मंदड़िए हो सकते हैं हावी

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।