Silver Price Today: चांदी की कीमतों में 25% तेजी की उम्मीद, क्या अब भी निवेश करना होगा सही

Silver Price Today: अभिनीत बूचरा ने कहा कि कई कारणों से चांदी में तेजी आई। अगर अमेरिका में ब्याज दरें घटती है तो चांदी में मौजूदा स्तर से और तेजी आएगी। कीमतों में मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी की तेजी की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
Silver Price Today:निवेशकों की निगाहें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली मौद्रिक नीति बैठक (US Fed Reserve) पर टिकी हैं।

Silver Price Today:सोने और चांदी में कीमतें नए ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ती नजर आई। डॉलर के कमजोर होने और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 14 साल के नए शिखर पर नजर आया। वहीं घरेलू बाजार में भी हमने फिर से नया हाई बनते हुए देखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने वाला सोना वायदा 1,10,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं दूसरी ओर 5 दिसंबर, 2025 को समाप्त होने वाला चांदी वायदा 0.30 फीसदी बढ़कर 1,29,821 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

निवेशकों की निगाहें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली मौद्रिक नीति बैठक (US Fed Reserve) पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती करेगा। अमेरिका की रोजगार स्थिति पर आए ताजा आंकड़ों ने इस उम्मीद को मजबूत किया है। अमेरिका में अगस्त में बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी हो गई, जो जुलाई के 4.2 फीसदी से ज्यादा है।

वहीं, अगस्त में रोजगार वृद्धि सिर्फ 22,000 रही, जबकि जुलाई में यह 79,000 थी।

बता दें कि हाल ही में मोतीलाल ओसवाल ने चांदी में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा था कि इनवेस्टर्स गिरावट आने पर चांदी में इनवेस्ट कर सकते हैं। इसकी वजह चांदी की बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि चांदी की डिमांड उसकी सप्लाई से ज्यादा है। इसलिए चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक चांदी की कीमत अगले 12-15 महीनों में 1.35 से 1.50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाने की उम्मीद है। कॉमेक्स में चांदी की कीमत 45-50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड खासकर ग्रीन टेक्नोलॉजी की डिमांड और निवेशकों की खरीदारी से चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, ज्वैलरी की डिमांड सुस्त बनी हुई है।


चांदी की कीमतों में 25% तेजी की उम्मीद

जयपुर सिल्वर एसोसिएशन के अभिनीत बूचरा ने कहा कि कई कारणों से चांदी में तेजी आई। अगर अमेरिका में ब्याज दरें घटती है तो चांदी में मौजूदा स्तर से और तेजी आएगी। कीमतों में मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी की तेजी की उम्मीद है। इंडस्ट्रियल मांग में तेजी से भी दाम चढ़ रहे हैं। बाजार की नजर अब फेड के फैसले पर बनी हुई है।

अभिनीत बूचरा ने आगे कहा कि चांदी की डिमांड में कोई कमी नहीं है। मेरा मानना है की कीमतों में उछाल के कारण डिमांड और उछली है क्योंकि ज्यादातर कस्टमर चांदी में इन्वेस्टमेंट के लिहाज से खरीदारी कर रहे है। पहले चांदी को इन्वेस्टमेंट के नजरिए से नहीं देखा जाता था लेकिन अब चांदी में जोरदार खरीदारी हो रही है।

Gold Price: सोने की कीमतों में तेजी बरकरार, US Fed की रेट कट उम्मीदों से बढ़ी चमक, आगे कहां तक जाएंगे भाव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Sep 16, 2025 3:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।