Soybean prices Surge: 14 महीनों के हाई पर पहुंचा सोयाबीन का भाव, इंटरनेशनल मार्केट में आया जोरदार उछाल

Soybean prices Surge: इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन का भाव 14 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 1091 प्रति टन डॉलर की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। अक्टूबर में अब तक दाम 9% चढ़ चुके हैं। अगस्त 2024 के बाद भाव $1091 के पार निकला

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका और चीन के संभावित डील से कीमतों में तेजी आई है। अमेरिकी किसानों ने ट्रंप सरकार पर डील के लिए दबाव बनाया है।

Soybean prices Surge: इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन का भाव 14 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 1091 प्रति टन डॉलर की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। अक्टूबर में अब तक दाम 9% चढ़ चुके हैं। अगस्त 2024 के बाद भाव $1091 के पार निकला। 2025 में अब तक 9% से ज्यादा का रिटर्न दिया।

अमेरिका-चीन डील की उम्मीद से दाम चढ़े। डील के तहत चीन सोयाबीन खरीद सकता है। अधिकारी स्तर पर कई मुद्दों पर सहमति बनी । 30 अक्टूबर को शी जिंगपिंग से ट्रंप मिलेंगे।

ब्राजील में बुआई करीब 3.5% बढ़ी है। 121 मिलियन हेक्टेयर में बुआई हुई। अर्जेंटीना में प्रोसेसिंग 11 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। सितंबर में प्रोसेसिंग 4.13 मिलियन टन पर पहुंची।


सनविन ग्रुप के संदीप बाजोरिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के संभावित डील से कीमतों में तेजी आई है। अमेरिकी किसानों ने ट्रंप सरकार पर डील के लिए दबाव बनाया है। अभी चीन ब्राजील, अर्जेटीना से सोयाबीन खरीदता है। चीन सोयाबीन में दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है। अमेरिका 122-130 मिलियन टन सोयाबीन का उत्पादन करता है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन करता है। अभी भारत में सोयाबीन की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। 40-50 डॉलर सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं क्रूड पाम ऑयल में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोयाबीन की कीमतों में गिरावट से भारतीय कंज्यूमर को राहत मिलेगी।

Crude Oil Price: ओपेक द्वारा उत्पादन बढ़ाने की योजना ने यूएस-चीन ट्रेड समझौते पर फेरा पानी, कच्चे तेल में दिखा दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।