Credit Cards

MCX पर तांबा वायदा भाव में जोरदार तेजी, हाजिर बाजार में मजबूत मांग का असर

तांबे की चाल मजबूती की ओर दिख रही है। हाजिर बाजार से आई तेज डिमांड वायदा बाजार को ‘बढ़त के रास्ते’ पर ले जा रही है। आने वाले दिनों में इसकी दिशा बाजार के मूड पर निर्भर करेगी

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
कॉपर में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है, लेकिन निवेश से पहले बाजार के ट्रेंड, वैश्विक मांग, सप्लाई और अपने वित्तीय लक्ष्य का विश्लेषण जरूरी है

कमोडिटी बाजार में शुक्रवार को तांबे की कीमतों में एक बार फिर रफ्तार देखने को मिली। बाजार में सप्लाई से ज्यादा डिमांड ने भाव को ऊपर धकेल दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी के लिए तांबे का वायदा भाव ₹5.70 चढ़कर ₹894.40 प्रति किलोग्राम पहुंच गया। यह बढ़त करीब 0.64 प्रतिशत की तेजी को दर्शाती है। कारोबार के दौरान कुल 4,445 लॉट में सौदे हुए जो बाजार में हो रही हलचल और निवेशकों की रुचि को साबित करता है।

बाजार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कुछ उद्योगों से अचानक तांबे की मांग बढ़ी है, जिसने वायदा बाजार को रफ्तार दी है। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन और मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तांबे की खपत की वजह से खरीदारी तेज हुई है।

विशेषज्ञों की नजर में, यह छोटा उछाल आने वाले हफ्तों की बड़ी चाल का संकेत हो सकता है। अगर मांग इसी तरह बनी रहती है और अंतरराष्ट्रीय संकेत भी मजबूत रहते हैं, तो कीमतों में और बढ़ोतरी मुमकिन है।


निवेशकों को क्या करना चाहिए?

बाजार जानकार सलाह देते हैं कि अगर आप तांबे में ट्रेड कर रहे हैं या निवेश का सोच रहे हैं, तो डॉलर-रुपया विनियम दर, वैश्विक आपूर्ति शृंखला, और औद्योगिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें। ये सभी फैक्टर तांबे की कीमत को सीधा प्रभावित करते हैं।

हालांकि वायदा कारोबार में मौके भी हैं और जोखिम भी। इसलिए पुराने आंकड़ों और बाज़ार के ट्रेंड को समझकर ही कोई भी फैसला लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।