Turmeric Price: घरेलू बाजार में हल्दी की कीमतें 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। NCDEX पर हल्दी की कीमत 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। हल्दी का भाव 12700 के पार निकला।एक हफ्ते में हल्दी की कीमतों में 2% की तेजी आ चुकी है । जबकि अगस्त में भी हल्दी के दाम 4% चढ़े थे। महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश का फसल पर असर पड़ा है। सप्लाई घटने की आशंका से भी कीमतों को सहारा मिल रहा है।
घरेलू शादियों के सीजन में हल्दी की मांग बढ़ने से कीमतों में उछाल आ सकता है। वहीं, महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में आवक कम होने से आपूर्ति पर भी दबाव है। एनसीडीईएक्स पर 2 अक्टूबर का वायदा 1.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
त्योहारी सीजन में आई ये तेजी मांग पर कैसा असर डाल रही है। इसी पर बात करते हुए NTPAC मेंबर पूनमचंद गुप्ता ने कहा कि हल्दी के भाव अगर ज्यादा ऊपर की तरफ गए तो खरीदारी में गिरावट आएगी। 400 रुपये के रेंज बाउड में हल्दी की कीमतों आगे रह सकती है। एक्सपोर्ट की डिमांड काफी अच्छी है। आगे भी त्योहारी डिमांड बनी हुई है। फिलहाल बाजार में हल्दी की कीमतें स्थिर रहने की संभावनाए है।