Credit Cards

Adani Group कारोबार के विस्तार के लिए 10 अरब डॉलर जुटाएगा, इन निवेशकों से चल रही बातचीत

Adani Group कम से कम 10 अरब डॉलर जुटाना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सीमेंट, पोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी और FMCG बिजनेस के विस्तार के लिए करेगा

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
गौतम अडानी ने 27 सितंबर को 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस 2022 में कहा था कि उनका समूह अगले दशक में 100 अरब डॉलर से ज्यादा इनवेस्ट करेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group अपने कारोबार के विस्तार के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह सिंगापुर सरकार की इनवेस्टमेंट कंपनी Temasek, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और दूसरे प्राइवेट इक्विटी फंडों से बातचीत कर रहा है। यह ग्रुप कम से कम 10 अरब डॉलर जुटाना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सीमेंट, पोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी और FMCG बिजनेस के विस्तार के लिए करेगा। मिंट ने 10 अक्टूबर को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

    एक सूत्र ने मिंट को बताया, "उम्मीद है कि 10 अरब डॉलर जुटाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। एकमात्र मसला यह है कि चूंकि यह पूंजी शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाई जाएगी और अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों की वैल्यूएशन पहले से ज्यादा है। इस वजह से डील की प्राइसिंग काफी अहम होगी।"

    यह भी पढ़ें : मार्केट में 20-30% करेक्शन के लिए हमेशा रहें तैयार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगाएं पैसा- रामदेव अग्रवाल


    दूसरे सूत्र ने बताया, "पूंजी कई खेप में जुटाई जाएगी। ज्यादा उम्मीद है कि इसके लिए अडानी समूह की कंपनियों या प्रमोटर ग्रुप की एसोसिएटेड कंपनियों में हिस्सेदारी बेची जाएगी।" मनीकंट्रोल ने स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट को वेरिफाय नहीं किया है।

    पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये इनवेस्ट करने का ऐलान किया था। अडानी ग्रुप यह इनवेस्टमेंट 5-7 साल में करेगी। इससे 40,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियों के मौके बनेंगे।

    गौतम अडानी ने 27 सितंबर को 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस 2022 में कहा था कि उनका समूह अगले दशक में 100 अरब डॉलर से ज्यादा इनवेस्ट करेगा। उन्होंने कहा था, "हमने इस निवेश का 70 फीसदी एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस के लिए रखा है। हम पहले ही दुनिया में सोलर पावर का सबसे बड़ा प्लेयर बन चुके हैं। हम यहां से बहुत आगे जाना चाहते हैं... एक इंटिग्रेटेड ग्रीन हाइड्रोजन-आधारित वैल्यू चेन में 70 अरब डॉलर निवेश करना हमारा संकल्प है।"

    इस खबर के बाद Adani Group की कंपनियों Adani Enterprises Ltd, Adani Ports, Adani Power, Adani Transmission, Adani Green Energy, Adani Total Gas और Adani Wilmar के शेयरों में तेजी दिखी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।