Poonawalla Fincorp अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म को बेचने की तैयारी में, जानिए कितनी कीमत मिलने की कर रही उम्मीद

पेरेंट कंपनी, Poonawalla Housing Finance के लिए उसकी नेटवर्थ से 3 गुनी कीमत मांग रही है, जो सितंबर, 2022 के अंत तक लगभग 1,100 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Nov 23, 2022 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
Adar Poonawalla ने फरवरी, 2021 में मैग्ना फिनकॉर्प (Magma Fincorp) को खरीदा था, जिसका नाम बदलकर बाद में Poonawalla Fincorp कर दिया गया। Poonawalla Housing Finance का 100 फीसदी स्वामित्व लिस्टेड कंपनी के पास है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Poonawalla Fincorp housing finance arm : अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पूनावाला फिनकॉर्प अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस (Poonawalla Housing Finance) को बेचने की तैयारी में है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इसके लिए कंपनी की कुछ लोगों से बातचीत भी जारी है। उन्होंने बताया कि पेरेंट कंपनी, Poonawalla Housing Finance के लिए उसकी नेटवर्थ से 3 गुनी कीमत मांग रही है, जो सितंबर, 2022 के अंत तक लगभग 1,100 करोड़ रुपये थी। Poonawalla Housing Finance को बेचने के प्रोसेस पर एम्बिट इनवेस्टमेंट बैंक काम कर रहा है और ज्यादातर इच्छुक पार्टियों से बातचीत कर रही है। इनमें ज्यादातर प्राइवेट इक्विटी फंड्स शामिल हैं।

    ग्रोथ कैपिटल जुटाने की है योजना

    Poonawalla Housing Finance के एमडी और सीईओ मनीष जायसवाल ने मनीकंट्रोल को बताया, “हमने मई, 2022 में ग्रोथ कैपिटल जुटाने की योजना का ऐलान कर दिया था और इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए एक मर्चेंट बैंकर को नियुक्त कर दिया गया है।”


    'यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा', अदार पूनावाला ने एलॉन मस्क को दी भारत में इन्वेस्ट करने की यह खास सलाह

    पहले हिस्सेदारी बेचने का किया था ऐलान

    कंपनी ने 12 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा था, “बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिये एक या कई किश्तों में पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस की 15 फीसदी से कम हिस्सेदारी बेचकर 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।” कंपनी ने टाइमलाइन बताए बिना संभावित रूप से IPO लागने का इरादा भी जाहिर किया था।

    इस वजह से बदली योजना

    सूत्रों के मुताबिक, माइनॉरिटी स्टेक बेचने में सफलता नहीं मिलने के कारण Poonawalla Fincorp अब अपनी हाउसिंह आर्म को पूरी तरह बेचने के विकल्प पर विचार कर रही है। एक एक्सपर्ट ने कहा, कंपनी को कैपिटल की जरूरत है और एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो पूंजी उपलब्ध करा सके।

    Adar Poonawalla ने फरवरी, 2021 में मैग्ना फिनकॉर्प (Magma Fincorp) को खरीदा था, जिसका नाम बदलकर बाद में Poonawalla Fincorp कर दिया गया। Poonawalla Housing Finance का 100 फीसदी स्वामित्व लिस्टेड कंपनी के पास है।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Nov 23, 2022 3:03 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।