तीन कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, फटाक से 10% तक उछल गए शेयर, आपके पास है कोई?

इन तीन कंपनियों के शेयर आज 10% तक उछल गए। यह तेजी इन तीनों कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़े बदलाव के चलते आई है। इसमें से दो कंपनियों को तो ऑर्डर्स मिले हैं जबकि दूसरी तरफ एक कंपनी ने ऑर्डर प्लेस किया है लेकिन इनकी डिलीवरी से कंपनी की क्षमता में इजाफा होगा। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक्स हैं?

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए।

विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए। सबसे तेज उछाल तो विक्रम सोलर के शेयरों में दिखी जो इंट्रा-डे में बीएसई पर 10.45% उछलकर ₹356.65 पर पहुंच गया। फिलहाल यह 9.49% की तेजी के साथ ₹353.50 पर है। एसीएमई सोलर के शेयर अभी 3.32% की बढ़त के साथ ₹306.30 पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 6.19% उछलकर ₹314.80 पर पहुंच गया था। अब बात करें एसपीएमएल इंफ्रा की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.10% चढ़कर ₹296.75 पर पहुंच गया था। फिलहाल यह 2.53% की बढ़त के साथ ₹292.25 पर है।

Vikram Solar

विक्रम सोलर को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) से हाई एफिसिएंसी वाले 336 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की सप्लाई का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे गुजरात के खावड़ा में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत कंपनी एन-टाइप टेक्नोलॉजी पर बने लेटेस्ट हाइपरसोल जी12आर मॉड्यूल देगी। इसमें 80% तक बाईफेशियल्टी में सुधार, ऊंचे तापमान पर काम करने की क्षमता में सुधार, और सालाना 0.4% या इससे कम के क्षरण जैसी खूबियां है। इन मॉड्यूल्स से बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) एफिसिएंसी बढ़ने और लेवलाइज्ड कॉस्ट ऑफ एनर्जी (LCoE) के कम होने की उम्मीद है जिससे सोलर पावर की लागत कम होगी और इसकी पहुंच बढ़ेगी।


ACME Solar

एसीएमई सोलर ने चुझोउ लिशेन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी (Chuzhou Lishen New Energy Technology) को 2 GWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर पॉस्को इंटरनेशनल (POSCO International) और चाइना FAW ग्रुप इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी के जरिए एसीएमई सोलर ने दिया है। इस ऑर्डर के तहत 10 महीने में डिलीवरी छह चरणों में होगी। इन्हें एसीएमई सोलर की FDRE (फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) और स्टैंडअलोन BESS प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा, जिन्हें 12 से 18 महीनों के भीतर चालू करने की योजना है।

SPML Infra

जेडब्ल्यूआईएल इंफ्रा के साथ 51% हिस्सेदारी में एसपीएमएल इंफ्रा के ज्वाइंट वेंचर को ₹1,438 करोड (जीएसटी मिलाकर) का प्रोजक्ट मिला है। ज्वाइंट वेंचर को यह प्रोजेक्ट राजस्थान के भरतपुर के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) से मिला है। यह प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का हिस्सा है। इसका उद्देश्य इलाके में पानी की सप्लाई के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। इसके तहत कंपनी को निर्माण के साथ-साथ 10 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) का काम भी मिला है। कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से धोलपुर के 15 लाख से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 08, 2025 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।