Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए सस्ता प्लान मुहैया कराने के लिए हमेशा कोशिश में लगी रहती हैं। कोरोना काल के इस दौर में वर्क फ्रॉम में तेजी आई है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई तरह के प्लान लॉन्च किए हैं।
टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिटेड डेटा (Unlimited data plans) और कॉलिंग वाले कई सस्ते प्लान मुहैया कराए हैं। कई प्लान भी हैं, फ्री SMS की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यूज़र को प्रति मैसेज चार्ज देना पड़ता है।
हम आपको Airtel, Vi और Jio के 129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ड प्लान (Prepaid recharge plans) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको कॉलिंग और डेटा का बेनिफिट तो मिलेगा ही, साथ ही आपको फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी।
Airtel का 129 रुपये वाला प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 1GB डेटा मिलता है। ध्यान रहे, यह डेली डेटा नहीं है, बल्कि इसे एक-साथ क्रेडिट किया जाता है। इसके अलावा, आपको प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में 300 फ्री SMS भी मिलेंगे। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको Prime Video का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Wynk Music और Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन और फ्री Hellotunes जैसे फायदे हैं।
रिलायंस जियो के पास भी 129 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसकी वैलिडिटी एयरटेल के मुकाबले 4 दिन ज्यादा है। इसमें ग्राहकों को कुल 2 GB डेटा ही दिया जाता है। साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है। इसके साथ ही 300 फ्री SMS की भी सुविधा है। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
वोडाफोन आइडिया का 129 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इस प्लान में भी जियो की तरह कुल 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको कुल 300 फ्री SMS मिलेंगे। हालांकि यहां एक फायदा कम किया गया है। वोडाफोन-आइडिया अपने 129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में किसी OTT प्लेटफॉर्म या ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं देता है।