BEML SHARE PRICE : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (Bharat Earth Movers Limited (BEML) पर बाजार का फोकस में बना हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। साथ ही कंपनी की आय में करीब 14 परसेंट की कमजोरी दर्ज हुई है। पहली तिमाही में कंपनी की आय घटकर 577 करोड़ रुपये रही। कंपनी का घाटा भी कम होकर 75 करोड़ रुपये रहा। यहां तक कि कंपनी का EBITDA घाटा भी घटकर 50 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी ने FY24 के लिए ऑर्डर बुक GUIDANCE को बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी के नतीजों और आगे के कारोबार पर आज BEML के CMD शांतनु रॉय ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि बेंगलुरु मेट्रो से 3100 करोड़ का ऑर्डर मिलने से कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 12800 करोड़ रुपये हो गई है।
अपनी पहली तिमाही के नतीजों के बारें में बताएं और कैसी रही ऑर्डर बुक ?
शांतनु रॉय ने कहा कि पहली तिमाही में आय अनुमान से कम रही। सप्लाई चेन में कमजोरी से आय पर दबाव नजर आया। डिफेंस में देरी से ऑर्डर मिलने से भी दबाव देखने को मिला। कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो से 3100 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 12800 करोड़ रुपये हो गई है।
रेलवे के बारे में क्या आप हमें बता सकते हैं कि वर्तमान ऑर्डर बुक क्या है और आपने किन प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाई है ?
BEML के सीएमडी रॉय ने कहा कि बंगलुरू मेट्रो का काम हम समय से पहले ही पूरा करेंगे। मुंबई मेट्रो ऑर्डर की सप्लाई समय पर होगी। मुंबई मेट्रो के लिए 96 ट्रेन सेट का ऑर्डर है। जबकि मुंबई मेट्रो को 36 ट्रेन सेट सप्लाई कर दिया गया है। साल के अंत तक 53 ट्रेन सेट सप्लाई करेंगे। ICF के साथ वदें भारत स्लीपर ट्रेन बना रहे हैं। फरवरी 24 तक वदें भारत स्लीपर बन जाएगी। मुबंई लाइन-6 का ऑर्डर भी कंपनी के पास है। चेन्नई मेट्रो का टेंडर भी आ चुका है। पटना मेट्रो का टेंडर आना बाकी है। इस साल कंपनी की 7000-9000 के ऑर्डर बुक संभव है।
स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में आपकी ऑर्डर बुक और आगे बढ़ने की विकास संभावनाओं के संबंध में किस तरह की संभावनाएं हैं ?
इसके जवाब में बीईएमल के सीएमडी ने कहा कि कंपनी को स्लीपर वंदे भारत बनाने का फायदा मिलेगा। स्लीपर वंदे भारत में कंपनी का लीडर बनने पर फोकस है। वंदे भारत स्लीपर के कई बड़े ऑर्डर आएंगे।
रक्षा क्षेत्र से अन्य ऑर्डर कौन से हैं जो आपको अगली 2-3 तिमाहियों में मिलने की उम्मीद है ?
शांतनु रॉय ने कहा कि डिफेंस हाई मोबिलिटी व्हीकल में हमारी मजबूत स्थिति है। ब्रीदिंग सिस्टम्स में भी कंपनी की स्थिति अच्छी रही है। आर्म व्हीकल्स बनाने में कंपनी की मजबूत स्थिति है। डिफेंस हाई मोबिलिटी में बड़े ऑर्डर की उम्मीद है। हाई मोबिलिटी व्हीकल अपग्रेड के ऑर्डर संभव हैं। इंजन डिवीजन में कंपनी का बड़ा फोकस बना है।
अर्थ मूविंग और क्रेन्स सेगमेंट के लिए वर्तमान में समग्र ऑर्डर बुक कैसी है और अल्पावधि में आप इस सेगमेंट से किस प्रकार के ऑर्डर या वृद्धि की उम्मीद करते हैं ?
इस पर रॉय ने कहा कि अर्थ मूविंग, कंस्ट्रक्शन सेगमेंट से 45-50% की आय नजर आई है। इस साल दोनों सेगमेंट के आय में दबाव की आशंका है। सरकार से माइनिंग उपकरण के ऑर्डर्स की उम्मीद है। पुराने उपकरण के सर्विसिंग से आय बढ़ने की उम्मीद है। पुराने उपकरण सर्विसिंग से 50-68% की आय संभव है। माइनिंग कंस्ट्रक्शन एक्सपोर्ट से आय बढ़ने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)