Dealing Room Check: बाजार में मिडकैप स्टॉक्स की मेगा पार्टी देखने को मिली। इंडेक्स पहली बार 38 हजार 500 के पार निकल गया। 6 महीने में ये इंडेक्स 31 परसेंट चढ़ा। आज आईटीसी, रिलायंस, एलएंडटी बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी जैसे स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं भारतीय कंपनियों का जोश हाई नजर आया। मार्केट गुरु रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में बड़े करेक्शन का खतरा नहीं है। भारत पर निवेशक बुलिश हैं। रियल एस्टेट, ऑटो और रेलवे एंसिलरी शेयरों में बड़ा पैसा बन सकता है। Dredging Corp में 19% की जोरदार तेजी देखने को मिली। 1.4% इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ये शेयर 5 दिन में 33% दौड़ चुका है। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने बीपीसीएल में बिकवाली और टाटा पावर पर अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की राय दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बीपीसीएल के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की इस स्टॉक पर STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। उनको लगता है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 340-342 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि शेयर में बिकवाली हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने टाटा ग्रुप के शेयर में दांव लगाया है। डीलर्स ने टाटा पावर में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म में ये शेयर 4-5% चल सकता है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)