मोतीलाल ओसवाल के 19वें एनुअल ग्लोबल इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस की इस साल की थीम INDIA RISING....NATION ON THE MOVE है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस वक्त भारत दुनिया का चमकता सितारा है। भारत आर्थिक समृद्धि के मुहाने में खड़ा है। दुनिया जहां कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। यहां निवेशकों को अवसर ही अवसर नजर आ रहे हैं। यहां कि तेज रफ्तार इकोनॉमी, बड़ा बाजार, DEMOGRAPHIC DIVIDEND, रिफॉर्म सब निवेशकों को खींच रहे हैं। भारत की ग्रोथ स्टोरी और बाजार में मौकों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (RAAMDEO AGRAWAL) ने बात की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश
MOAGIC कॉन्फ्रेंस 200 कंपनियां शामिल हुई
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि इस बार हमारे कॉन्फ्रेंस को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं। सालाना कॉन्फ्रेंस में निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स नजर आ रहा है। इस बार करीब 200 कंपनियां कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई। कुल मिलाकार MOAGIC कॉन्फ्रेंस में इन्वेस्टर का रिस्पॉन्स काफी शानदार रहा।
इस पर अग्रवाल ने कहा कि इस समिट में हम AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर काफी फोकस कर रहे हैं। AI के इंडस्ट्री पर असर का एनालिसिस कर रहे हैं। AI पर कॉन्फ्रेंस में काफी फोकस किया जा रहा है। इसे और अधिक समझने की कोशिश की जा रही है।
एयरलाइंस और रेलवे सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं
ग्रोथ के लिए लिहाज से रामदेव अग्रवाल ने कहा कि एयरलाइंस सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं। हमारा मानना है कि दुनिया में एयरलाइंस में अभी तक बड़ा मुनाफा नहीं बना है। इसके अलावा रेलवे सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं। रेलवे एंसीलरी में भी अच्छी तेजी दिख सकती है। रेलवे इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनियों के पास बड़ा साइज ऑर्डर बनते दिखा है।
होटल इंडस्ट्री की डिमांड और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी
इंडस्ट्री पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि होटल इंडस्ट्री में हमें शानदार डिमांड दिख रही है। होटल इंडस्ट्री में प्राइसिंग पावर बढ़ रही है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की भागीदारी बाजार में बढ़ रही है। जबकि विदेशी निवेशकों का मूड भी भारत पर बुलिश नजर आ रहा है।
रियल सेक्टर और सीमेंट सेक्टर में अच्छी डिमांड
अग्रवाल ने कहा कि रियल्टी में भारत की ग्रोथ स्टोरी शुरू हुई है। रियल्टी में अब बड़े बिल्डर की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं रियल्टी से जुड़े हुए सीमेंट सेक्टर में 4 बड़ी कंपनियों का कंसोलिडेशन नजर आया है। लिहाजा सीमेंट सेक्टर में डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
बाजार में ज्यादा गिरावट का डर नहीं
बाजार में गिरावट के बारे में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने बाजार में रिस्क दिख रहा है। US बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजार में थोड़ा रिस्क संभव है। बाजार में अमेरिका की वजह से करेक्शन दिख रहा है। लेकिन बाजार में ज्यादा गिरावट का डर नहीं है।
हालांकि भारतीय कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)