Stocks to Watch: एक लिस्टिंग, Tata Tech और RailTel समेत इन शेयरों से होगी हफ्ते की शानदार शुरुआत

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफालसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), रेलटेल (RailTel) और डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले 12 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 355.97 प्वाइंट्स यानी 0.44% की तेजी के साथ 81,904.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.50 प्वाइंट्स यानी 0.43% के उछाल के साथ 25,114.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज आठ कारोबारी दिन ग्रीन रहने के बाद घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 12 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 355.97 प्वाइंट्स यानी 0.44% की तेजी के साथ 81,904.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.50 प्वाइंट्स यानी 0.43% के उछाल के साथ 25,114.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Patel Retail

पटेल रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेगी।


Gem Aromatics Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जेम ऐरोमैटिक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7% गिरकर ₹7.98 करोड़ और रेवेन्यू 5.4% फिसलकर ₹87.6 करोड़ पर आ गया।

Tata Technologies

टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर के जरिए जर्मनी की ईएस-टेक जीएमबीएच और उसकी सहायक कंपनियों (ईएस-टेक ग्रुप) के 100% इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए एमडब्ल्यू बेतेइलिगंग्स जीएमबीएच से 7.5 करोड़ यूरो का एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। यह अधिग्रहण दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Shakti Pumps India

शक्ति पंप्स इंडिया को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MSEDC) से 12,451 ऑफ-ग्रिड सौर वाटर पंप्स की सप्लाई के लिए ₹374.41 करोड़ का दूसरा ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही इसे दो किश्तों में कुल 22,451 ऑफ-ग्रिड डीसी सौर फोटोवोल्टिक वाटर पंप के ₹616.30 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं। 12 अगस्त को कंपनी को मैगेल ट्याला सौर कृषि पंप योजना/पीएम-कुसुम बी योजना के तहत 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंप्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए पैनल में शामिल होने का लेटर मिला था।

Alembic Pharmaceuticals

एलेंबिक फार्मा की पनेलाव में स्थित API-I और API-II फैसिलिटी की अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 26 मई से 31 मई तक जांच की। अब इसमें एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (ईआईआर) जारी किया हुआ। इसके जारी होने के बाद जांच समाप्त होना है।

Diamond Power Infrastructure

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5,403 किमी लंबे AL-59 जेब्रा कंडक्टर की सप्लाई के लिए ₹236.7 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Engineers India

इंजीनियर्स इंडिया को अफ्रीका में खाद का एक नया प्लांट को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (EPCM) सर्विसेज के लिए अफ्रीका की एक खाद कंपनी से ₹618 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को बिहार एडुकेशन एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (बीईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एसपीडी) से ₹209.78 करोड़ का ऑर्डर मिला है।। यह प्रोजेक्ट पीएम श्री योजना के तहत बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए है।

Adani Power

अदाणी पावर ने बिहार के पीरपैंती में लगने वाले एक ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट से 2,400 मेगावाट बिजली की सप्लाई के लिए बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी के साथ एक पावर सप्लाई एग्रीमेंट किया है।

Dr Reddy’s Laboratories

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने हैदराबाद के बाचुपल्ली में स्थित डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन (पीएआई) पूरा कर लिया है। इसके बाद अमेरिकी दवा नियामक ने पांच ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसकी जांच 4 सितंबर से 12 सितंबर के बीच हुई थी।

Ceigall India

ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) की ₹509.2 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजना के लिए सीगल इंडिया ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट में एसएएस नगर के एरोट्रोपोलिस के पॉकेट बी, सी और डी में इंटर्नल रोड्स बनाने हैं।

Apollo Hospitals Enterprises

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने अपनी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल (एएचएलएल) में 30.58% हिस्सेदारी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन से ₹1,254 करोड़ में खरीदने की योजना का ऐलान किया है। इस लेन-देन के बाद अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल में अपोलो हॉस्पिटल्स के पास 99.42% हिस्सेदारी और बाकी हिस्सा ईएसओपी पूल में रहेगी।

इसके अलावा कंपनी ₹573 करोड़ के निवेश से गुरुग्राम में सिंगल गैन्ट्री प्रोटॉन प्रोटियस वन सिस्टम समेत एक कॉम्प्रिहेंसिव ऑन्कोलॉजी फैसिलिटी सेटअप करेगी।

Steel Strips Wheels

गुरुग्राम शिफ्ट होने के चलते स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के सीएफओ और मैनेजमेंट के अहम सदस्य नवीन सोरोत ने इस्तीफा दे दिया है जो 12 सितंबर से प्रभावी है।

Ugro Capital

उग्रो कैपिटल के बोर्ड की 17 सितंबर को बैठक है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Central Depository Services (CDSL)

सेबी ने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज के गवर्निंग बोर्ड में जनहित निदेशक के रूप में राजेश्री सबनवीस की फिर से तीन साल के लिए नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनका अगला कार्यकाल 29 नवंबर 2025 से शुरू होगा।

Info Edge India

इन्फो एज इंडिया को एक व्हिसलब्लोअर से शिकायत मिली है। इसमें आरोप लगाया है कि कि 99acres के कुछ एंप्लॉयीज ने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है। इन आरोपों की जांच के लिए ऑडिट कमेटी और बोर्ड का ध्यान गया है और व्यापक जांच के लिए एक कानूनी फर्म को नियुक्त किया गया है।

Samvardhana Motherson International

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने ताइवान की मैकाटो इंडस्ट्रियल कंपनी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।

GMR Airports

अगस्त महीने में जीएमआर एयरपोर्ट्स का पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 3.5% गिरकर 93.49 लाख पर आ गया। इस दौरान घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक लगभग फ्लैट रही लेकिन इंटरनेशनल पैसेंजर 2.8% की रफ्तार से बढ़ा। इस दौरान विमानों की आवा-जाही 4.2% गिरककर 58,813 पर आ गई।

बल्क, ब्लॉक डील्स

Bank of Baroda, Eicher Motors, Max Financial, PFC

फ्रांस की सोसाइटी जेनरल (Societe Generale) ने मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से बैंक ऑफ बड़ौदा में ₹238.27 के भाव से ₹152.88 करोड़ में 64,16,414 इक्विटी शेयर (0.12% हिस्सेदारी) और पीएफसी में ₹399.55 के भाव से ₹97.4 करोड़ में 24,37,238 शेयर (0.07%) खरीदे हैं। सोसाइटी जेनरल ने इसके अलावा मार्शल वेस से आयशर मोटर्स के 60,405 शेयर (0.02%) ₹6,758 की दर से ₹40.82 करोड़ में और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के 74,675 शेयर (0.02% हिस्सेदारी) ₹1,605.4 के भाव से ₹11.98 करोड़ में खरीदे हैं।

Tega Industries

निवेश कंपनी प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने टेगा इंडस्ट्रीज में ₹1,963.2 के भाव से 5.15 लाख शेयर (0.77% हिस्सेदारी) ₹101.1 करोड़ में खरीदे हैं।

Cube Highways Trust

एएसके फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने क्यूब हाईवेज ट्रस्ट में ₹133 प्रति यूनिट की दर से 84.75 लाख यूनिट (0.63%) ₹112.7 करोड़ में खरीदा है।

लिस्टिंग

आज वशिष्ठ लग्जरी फैशन के शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे।

F&O Ban

एचएफसीएल, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

मार्केट खुलते ही इस शेयर पर रखें ध्यान, कंपनी में 'गड़बड़ियों' के चलते बोर्ड से एक डायरेक्टर का इस्तीफा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 15, 2025 8:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।