Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today: सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Diamond power औऱ Adani power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Top 20 Stocks Today: डिफेंस खरीद को आसान बनाने के लिए रक्षा मंत्री ने डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025 को दी मंजूरी है।
Top 20 Stocks Today: डिफेंस खरीद को आसान बनाने के लिए रक्षा मंत्री ने डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025 को दी मंजूरी है। DPM के तहत 1 लाख करोड़ के रक्षा सामान खरीदे जाएंगे। US FDA के एक्शन के चलते फार्मा शेयरों पर आज खास नजर रहेगी। Dr Reddy’s को Bachupally biologics facility के लिए 5 आपत्तियां मिलीं है। वहीं Alembic Pharma को Panelav फैसिलिटी के लिए क्लीन चिट मिली। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Diamond power औऱ Adani power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
Adani power (GREEN)
बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) से 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
Diamond power (GREEN)
अदानी एनर्जी से कंपनी को `236 करोड़ का आर्डर मिला
KRBL- Red
अनिल कुमार चौधरी ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया
Ixigo (GREEN)
DMRC, ONDC नेटवर्क के साथ कंपनी ने करार किया। मेट्रो टिकट बुकिंग सर्विस शुरू करने के लिए करार किया है।
Radico Khaitan (GREEN)
स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है और 3590 रुपये का टारगेट दिया है।
Cochin Shipyard (GREEN)
31% की गिरावट के साथ उच्च स्तर पर बना हुआ है। डिफेंस शेयरों में पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिलेगा।
RVNL (GREEN)
स्विंग हाई से 24% नीचे है। रेलवे स्टॉक में उछाल आ रहा है
Bata India (GREEN)
वीकली चार्ट में रिवर्सल ट्रेड देखने को मिल रहा है। जीएसटी का अनुकूल प्रभाव और त्योहारी सीजन में खरीदारी का फायदा मिलेगा।
Shriram Properties (GREEN)
24 जुलाई के बाद 50-डीएमए से ऊपर बंद
Midhani (GREEN)
डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेडलाइन से स्टॉक ब्रेकआउट दे रहा हैं।
आशीष वर्मा की पसंद
SBI (GREEN)
बैंकरों और DFS के बीच बैठक हुई। विकसित भारत 2047 के लिए बैंकों के ग्रोथ, विजन पर चर्चा हुई। दुनिया के 20 बड़े बैंकों में कम से कम 2 सरकारी बैंक शामिल होंगें । 2047 से पहले दुनिया के 20 बड़े बैंकों में शामिल करने का लक्ष्य है। इस समय SBI दुनिया का 43वां सबसे बड़ा बैंक है
BAJAJ HOUSING FINANCE(GREEN)
स्टॉक एक्सचेंज प्रमुखों की अधिकार कम किए जाएंगे । मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग नियमों में ढील दी गई। अगर मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग 15% या अधिक है, तो 25% मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग लिस्टिंग से 5 साल के भीतर हासिल करनी होगी। 50,000 Cr से 1 Lk Cr के मार्केट कैप वाली कंपनियों को 25% मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग 3 साल की बजाय 5 साल में हासिल करनी होगी।
HAL (GREEN)
IAF ने रक्षा मंत्रालय को 114 राफेल जेट का प्रस्ताव दिया। मेक इन इंडिया के तहत डसॉल्ट को पार्टनर की तलाश है। राफेल में 60% से ज्यादा भारत के इक्विपमेंट लगेंगे।
TATA TECHNOLOGIES (GREEN)
जर्मनी की ES-Tec GmbH में कंपनी ने 100% हिस्सेदारी खरीदी
RCF (GREEN)
12 सितंबर से ट्रॉम्बे यूनिट से C02 का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया।
MSTC (GREEN)
कंपनी को CPCB से ऑर्डर मिला। नेशनल EPR सर्टिफिकेट ट्रेडिंग सिस्टम को डिजाइन करेगी । इसके विकास, ऑपरेशन की जिम्मेदार भी कंपनी की होगी।
ENGINEERS INDIA (GREEN)
अफ्रीका की फर्टिलाइजर कंपनी से `618 करोड़ का ऑर्डर मिला।
RAILTEL (GREEN)
बिहार शिक्षा प्रोजेक्ट काउंसिल से `210 Cr का ऑर्डर मिला। 1 हफ्ते में BEPC से `600 Cr के ऑर्डर मिले है।
CEIGALL INDIA (GREEN)
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से 468 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।