United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19300, 19200 और 19000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
United Spirits पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 1030 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

बाजार में मिडकैप शेयरों की जोरदार पार्टी देखने को मिली। Escorts Kubota, Polycab लाइफ हाई पर पहुंचते नजर आये। REC, Linde India, Lemon ट्री होटल्स, IDFC फर्स्ट, प्राज भी नए शिखर पर पहुंचे। इश्योरेंस सेक्टर फुल जोश में दिखाई दे रहा है। ICICI PRU, HDFC लाइफ, SBI लाइफ में 2 से 4 परसेंट का उछाल नजर आया है। चीन में रेट कट से मेटल शेयरों में भी चमक देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19300, 19200 और 19000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर नजर आये।


Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत की निफ्टी बैंक पर राय

शिल्पा ने कहा कि निफ्टी बैंक में लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है। इसमें लेवल बताते हुए उन्होंने कहा कि 44141 के स्तर पर इसमें पोजीशन ले सकते हैं। इसमे 44200 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 43800 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

इन 8 स्टॉक्स में खरीदारी करने से होगी जोरदार कमाई, जानिये किन स्टॉक्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Persistent Systems Future : खरीदें - 5073 रुपये, टारगेट - 5120/5130 रुपये, स्टॉपलॉस - 5000 रुपये

Indus Towers Future : खरीदें - 161 रुपये, टारगेट - 172/180 रुपये, स्टॉपलॉस - 158 रुपये

Syngene Future : खरीदें - 823 रुपये, टारगेट - 840 रुपये, स्टॉपलॉस - 815 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने United Spirits पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि United Spirits की अगस्त की एक्सपायरी वाली 1030 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 20.75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 29/35/39 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Aug 22, 2023 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।