जून 2024 तिमाही में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 824 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 175 रुपये का मुनाफा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 5,379 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,664 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 47 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।
बहरहाल, इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 1,191 रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) 182 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबधित तिमाही में उसका इबिट्डा (EBITDA) सालाना आधार पर 29.7% बढ़ोतरी के साथ 1,628 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कहना है कि नुकसान की मुख्य वजह 1,506 करोड़ रुपये का एक असाधारण आइटम है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ' कंपनी ने ESG प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए दहानु थर्मल प्लांट को बेचने का फैसला किया है और इस वजह से वित्तीय आंकड़ों में इस आइटम को एडजस्ट किया गया।'
एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) ने दहानु थर्मल पावर प्लांट (ADTPS) को बेचने की प्रक्रिया शुरू की है, जो AESL की ESG प्रतिबद्धताओं के मुताबिक है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कहना है कि इस कदम से कंपनी को ESG रेटिंग के हिसाब से टॉप 20 ग्लोबल कंपनियों में जगह बनाने में मदद मिलेगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25 जुलाई को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 1.22% की बढ़त के साथ 1048.95 पर बंद हुआ।